संवाददाता, पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 13 जुलाई के अपने दो कार्यक्रमों को लेकर व्यस्त हैं. 10 सर्कुलर रोड में मिलनेवाले सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बस एक ही निर्देश दे रहे हैं. देखो 13 जुलाई को राजभवन मार्च है. नरेंद्र मोदी ने जाति का कागज छुपा लिया है. उसका खुलासा नहीं कर रहा है. दिन के 10 बजे ही गांधी मैदान में जमा हो जाना है. बारिश का समय है, ऐसे में सभी लोगों को छाता लेकर आना है. बारिश होगी तो बचाव होगा. धूप होने पर भी छाता से राहत मिलेगी. एक हाथ में छाता रहेगा और एक हाथ में झंडा लेकर भारी संख्या में राजभवन चलना है. दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित सभी जाति के लोगों का बजट उसी कागज के आधार पर बनाना है. उसी को नरेंद्र मोदी ने छुपा लिया है. 10 सर्कुलर परिसर में शाम में पार्टी नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे थे. अंदर में दो बड़े वाटरप्रूव पंडाल का निर्माण की तैयारी चल रही है. लालू प्रसाद ने 13 जुलाई क ी शाम में दावते-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. 10 हजार लोगों के नाम से लालू प्रसाद ने आमंत्रण पत्र भेजवाया जा रहा है. आमंत्रण पत्र भी जिम्मेवार लोगों को देकर उसके सही हाथ तक पहुंचने की मॉनीटरिंग की जा रही है. विधान परिषद के सदस्य भोला प्रसाद यादव व मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव को कार्ड वितरण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. दावते-इफ्तार पार्टी के लिए आउट हाउस के पास दो बड़े पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. सफेद और हरे रंग के कपड़ों से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. यही रंग पार्टी का भी है. 50 से अधिक कारीगर पंडाल की तैयारी में जुटे हुए हैं. इन कारीगरों के खाने की व्यवस्था पर भी लालू प्रसाद की नजर हैं.
BREAKING NEWS
जाति का कागज छुपा लिया है, छाता-झंडा लेकर पहुंचो : लालू
संवाददाता, पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 13 जुलाई के अपने दो कार्यक्रमों को लेकर व्यस्त हैं. 10 सर्कुलर रोड में मिलनेवाले सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बस एक ही निर्देश दे रहे हैं. देखो 13 जुलाई को राजभवन मार्च है. नरेंद्र मोदी ने जाति का कागज छुपा लिया है. उसका खुलासा नहीं कर रहा है. दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement