35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में 96.8 व अरवल में 98.38 फीसदी मतदान

मतदाताओं में रहा उत्साहमहिला पंचायत प्रतिनिधियों ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्साजहानाबाद/अरवल. विधान परिषद चुनाव में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मतदाताओं का उत्साह इस कदर देखने को मिल रहा था कि वे अपने मताधिकार के लिए घंटों लाइन में खड़े दिखे. चुनाव के दौरान जहानाबाद जिले में 96.8 प्रतिशत […]

मतदाताओं में रहा उत्साहमहिला पंचायत प्रतिनिधियों ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्साजहानाबाद/अरवल. विधान परिषद चुनाव में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मतदाताओं का उत्साह इस कदर देखने को मिल रहा था कि वे अपने मताधिकार के लिए घंटों लाइन में खड़े दिखे. चुनाव के दौरान जहानाबाद जिले में 96.8 प्रतिशत तथा अरवल जिले में 98.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जहानाबाद जिले में 1559 मतदाता थे, जिसमें 1509 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. वहीं, अरवल जिले में 1053 मतदाता थे, जिसमें 1036 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.प्रखंडकूल मतदाताडाले गये वोटजहानाबाद264256घोसी166160काको258253मखदुमपुर373359रतनी224215मोदनगंज128127हुलासगंज139138अरवल199198कलेर246237करपी299295वंशी129128कुर्था180178

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें