17 सब्जेक्ट के लिए कर सकते हैं आवेदन10 अगस्त है आवेदन करने की अंतिम तारीखलाइफ रिपोर्टर @ पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) में 17 सब्जेक्ट्स के लिए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकली है. विवि की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त है.66 पदों के लिए होगी बहालीइन सभी पदों के लिए न्यूनतम क्वालीफिकेशन और पे बैंड यूजीसी रेगुलेशन, 2010 के अनुसार होगा. इस बारे में पूरी जानकारी विवि की वेबसाइट ६६६.ू४ु.ंू.्रल्ल पर उपलब्ध करा दी गयी है. इस पूरी प्रक्रिया के लिए जेनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए एक हजार रुपये की फीस देय होगी. वहीं देश के बाहर के उम्मीदवारों के लिए 25 यूएस डॉलर की फीस देय होगी. जबकि एससी/एसटी/पीडब्लयूडी/फिमेल कैंडिडेट को फीस भुगतान के दायरे से बाहर रखा गया है. इन पदों के लिए होगी नियुक्तिसब्जेक्टप्रोफेसरएसोसिएट प्रोफेसरअसिस्टेंट प्रोफेसरकुलबायोइंफोरमेटिक्स12–3बायोटेक्नोलॉजी11–2कंप्यूटर साइंस (एमएससी)111 (अनारक्षित)3कम्यूनिकेशन एंड मीडिया स्टडी121(अना.)1 (ओबीसी)5डेवलपमेंट स्टडीज–21 (ओबीसी)3इकोनोमिक्स121 (ओबीसी) 1 (एसटी)5एजुकेशन223(अना.) 1 (ओबीसी) 2 (एससी)10इंगलिश121 (अना.) 1 (ओबीसी) 1 (एसटी) 6इंवायरमेंटल साइंस1—-1हिंदी11–2लॉ121 (अना) 1 (ओबीसी)5लाइफ साइंस121 (एसटी)4मैथमेटिक्स12–3पॉलिटिकल साइंस11–2साइकोलॉजी121 (ओबीसी)4सोशियोलॉजी121 (अना.) 1 (ओबीसी)5स्टैटिस्टिक्स–21 (एससी)3
BREAKING NEWS
सीयूएसबी में निकली फैकल्टी के लिए वैकेंसी
17 सब्जेक्ट के लिए कर सकते हैं आवेदन10 अगस्त है आवेदन करने की अंतिम तारीखलाइफ रिपोर्टर @ पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) में 17 सब्जेक्ट्स के लिए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकली है. विवि की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement