बारिश आ गयी है, लेकिन वह अकेली नहीं आयी है. वह साथ लेकर आयी है ढेर सारी खुशियां और पुरानी यादें. शहर के बड़े, बुजुर्गों को वह उन दिनों की याद दिला रही हैं, जब वे छोटे हुआ करते थे और बारिश के मौसम में तरह-तरह के रोचक खेलों से मस्ती किया करते थे. बड़ों की उन्हीं यादों को ‘स्क्रॉल ड्रॉल’ ने इस बार की अपनी कार्टून सीरीज में दर्शाया है. यह एक फेसबुक पेज है, जो विभिन्न थीम्स पर कार्टून सीरीज बनाया करता है और लोगों के बीच खासा फेमस है. आप भी ये कार्टून देखेंगे, तो आपको अपने बचपन की बातें याद आने लगेंगी. 1. बारिश के दिनों की सबसे खास बात है मम्मी के हाथ से बनाये गये गरमा-गरम पकौड़े. 2. घर में अचानक आये कुछ अप्रत्याशित खास मेहमान भी हमें बहुत खुशी देते हैं. 3. खुशनुमा सुबह, जब कीचड़ भी हमारे लिए स्वीमिंग पुल बन जाता है. 4. मम्मी हमें भीगने से डांटती है, लेकिन हम शरारती हंसी हंसते हुए कमरे में चले जाते हैं. 5. भीगा यूनिफॉर्म हमें छुट्टी मनाने का मौका देता है, लेकिन मम्मी के पास इसके लिए भी आइडिया है.6. और हम बारिश के पानी में उस कागज की नाव में चींटी को बिठा कर एक लंबी यात्रा पर भेज देते हैं. 7. अचानक इंद्रधनुष का दिखना हमें बताता है कि साइंस की बुक की बातें सच हैं. 8. जब हम सड़क किनारे खड़े अपने दोस्त को उसके रेनकोट के कलर से पहचान जाते हैं. 9. तपती जमीन पर पड़ी बारिश की पहली बूंद से उठने वाली महक दुनिया की सबसे प्यारी महक है. 10. हम हमेशा कीचड़ से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन किसी न किसी तरह वह हम पर आ ही जाता है.
BREAKING NEWS
वो कागज की कश्ती, वो बारिश का पानी
बारिश आ गयी है, लेकिन वह अकेली नहीं आयी है. वह साथ लेकर आयी है ढेर सारी खुशियां और पुरानी यादें. शहर के बड़े, बुजुर्गों को वह उन दिनों की याद दिला रही हैं, जब वे छोटे हुआ करते थे और बारिश के मौसम में तरह-तरह के रोचक खेलों से मस्ती किया करते थे. बड़ों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement