संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के गेट नंबर एक के पास बुधवार की रात एक अनियंत्रित कार ने बारी-बारी से दो लोगों को टक्कर मार दिया. इस दौरान दोनों पैदल यात्रियों को गंभीर चोट आयी. उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसका इलाज जारी है. यारपुर का रहने वाले लक्ष्मी राम बुधवार की रात पैदल घर जा रहे थे. इस दौरान गर्दनीबाग गेट नंबर एक के पास एक अनियंत्रित कार पीछे से आयी और उसे टक्कर मार दी. वह बुरी तरह घायल हो कर सड़क पर गिर गया. इसके बाद पांच कदम आगे बढ़ने पर कार ने फिर से दूसरे पैदल यात्री गोरख मिस्त्री को टक्कर मार दिया. इसके बाद कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गया. वहीं घायलों को पीएमसीएच मंे भरती कराया गया जहां लक्ष्मी राम की मौत हो गयी. वहीं दूसरे का इलाज जारी है. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.
अनियंत्रित कार ने टक्कर मारा, एक की मौत, दूसरा जख्मी
संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के गेट नंबर एक के पास बुधवार की रात एक अनियंत्रित कार ने बारी-बारी से दो लोगों को टक्कर मार दिया. इस दौरान दोनों पैदल यात्रियों को गंभीर चोट आयी. उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement