पटना. रोजगार सेवकों ने बुधवार से अपने आंदोलन को लेकर हर दल दस्तक कार्यक्रम शुरू कर दिया है. इसके तहत रोजगार सेवकों ने जदयू, राजद और भाजपा कार्यालय के समक्ष दस्तक दी और प्रदर्शन भी किया. पंचायत सचिव पद पर समायोजन की मांग कर रहे रोजगार सेवकों का कहना है कि सरकार हमारे प्रति असंवेदनशील हो चुकी है और उनकी बात सुनने की जगह बर्खास्त किया जा रहा है. जब वे जदयू कार्यालय गये, तो कोई संज्ञान नहीं लिया गया. राजद कार्यालय में महासचिव मुंद्रिका यादव ने शाम में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलवाने की बात कही. वहीं बीजेपी कार्यालय में बैठक के कारण प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो सकी. जनाधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि हम आपके साथ हैं. अध्यक्ष देवता दिक्षित, प्रदेश महामंत्री रंजीत कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में अभी तक 1800 पंचायत रोजगार सेवकों को बर्खास्त कर दिया गया है साथ ही एफआइआर की भी कार्रवाई की जा रही है. यदि हम सड़क पर आ जायेंगे तो जिम्मेवार लोगों को चैन से रहने नहीं देंगे.
रोजगार सेवकों का हर दल दस्तक कार्यक्रम शुरू
पटना. रोजगार सेवकों ने बुधवार से अपने आंदोलन को लेकर हर दल दस्तक कार्यक्रम शुरू कर दिया है. इसके तहत रोजगार सेवकों ने जदयू, राजद और भाजपा कार्यालय के समक्ष दस्तक दी और प्रदर्शन भी किया. पंचायत सचिव पद पर समायोजन की मांग कर रहे रोजगार सेवकों का कहना है कि सरकार हमारे प्रति असंवेदनशील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement