पटना. इटारसी जंकशन पर आरआरआइ में लगी आग ने रेलवे परिचालन पूरी तरह से बाधित कर दी है. इस कारण रेलयात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्रियों का कहना है कि तीन माह पहले से टिकट कटा कर रखा है. बाहर की ये ऐसी ट्रेनें हैं, जिनका कोई वैकल्पिक उपाय नहीं है. बुधवार को पटना से खुलनेवाली तीन ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है. बुधवार को रद्द ट्रेनें ट्रेन नंबरनाम 12150पटना-पुणे एक्सप्रेस12296पटना-संघमित्रा 12792 पटना-सिकंदराबाद गोंडा स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम आज से . पूवार्ेत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम आठ जुलाई से शुरू हो रहा है. इस कारण ट्रेनों को रद्द करने के साथ, परिवर्तित मार्ग से भी चलाने का निर्णय लिया गया है. रद्द ट्रेनें : ट्रेन संख्यानाम कब से कब तक 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस8-12 जुलाई 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस9-13 जुलाई 15273रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्स8-12 जुलाई 15274दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्स9-13 जुलाई 14604अमृतसर-सहरसा जन साधारण एक्स8 जुलाई 14603सहरसा-अमृतसर जन साधारण एक्स10 जुलाई परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली गाडि़यां . गाड़ी संख्या 12565/12566, दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 8-12 जुलाई तक, गाड़ी संख्या 12557/12558, मुजफ्फरपुर-आनंद सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 8-12 जुलाई तक.
आज तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द
पटना. इटारसी जंकशन पर आरआरआइ में लगी आग ने रेलवे परिचालन पूरी तरह से बाधित कर दी है. इस कारण रेलयात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्रियों का कहना है कि तीन माह पहले से टिकट कटा कर रखा है. बाहर की ये ऐसी ट्रेनें हैं, जिनका कोई वैकल्पिक उपाय नहीं है. बुधवार को पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement