संवाददातापटना. राजद विधायक दल के नेता अब्दुल वारी सिद्दीकी ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार जातीय आधारित जनगणना हुई है. इससे जातियों की आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक व नौकरी में सहभागिता की जानकारी मिली है. इसे सार्वजनिक करने पर जातीयता को बढ़ावा नहीं मिलेगा. श्री सिद्दीकी ने कहा कि जव मवेशियों की गिनती होती है तो फिर जातीय गणना में किया खराबी है. जिस तरह अल्पसंख्यकों के लिए सच्चर कमेटी बनी और उसके बाद पता चला कि अल्पसंख्यकों की बहुसंख्यक आबादी किस तरह का जीवन जी रहे हैं. इसी तरह जातीय जनगणना से उजागर होगा कि विभिन्न जातियों की किया स्थिति है. फिर इस आधार पर कार्ययोजना बनती है तो किया खराबी है. भाजपा मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के भी खिलाफ थी. आरक्षण का विरोेध करती थी. जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू हो गयी तब कहा हम कहां विरोधी थे. श्री सिद्दीकी ने कहा कि अब कांग्रेस के निर्णय् पर वह बात कर रही है. कांग्रेस की नाकामियों को ही गिनाकर भाजपा सत्ता मेंआयी. अगर कांग्रेस ने रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया तो उसे भाजपा सार्वजनिक कर श्रेय ले.
BREAKING NEWS
जातीय जगणनना को सार्वजनिक करने पर जातीयता को नहीं मिलेगा बढ़ेगा: सिदिदकी
संवाददातापटना. राजद विधायक दल के नेता अब्दुल वारी सिद्दीकी ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार जातीय आधारित जनगणना हुई है. इससे जातियों की आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक व नौकरी में सहभागिता की जानकारी मिली है. इसे सार्वजनिक करने पर जातीयता को बढ़ावा नहीं मिलेगा. श्री सिद्दीकी ने कहा कि जव मवेशियों की गिनती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement