संवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव एनडीए में शामिल नहीं हो सकते. एनडीए की ईच्छा पर उनकी पार्टी के साथ गंठबंधन होगा. ऐसी स्थिति में पप्पू यादव एनडीए के लिए प्रचारक हो सकते हैं. गंठबंधन की पहल अब एनडीए के घटक दल भाजपा, लोजपा और रालोसपा के नेताओं पर निर्भर है. राजद से निष्कासन के बाद सांसद पप्पू यादव लोकसभा में राजद के असंबद्ध सदस्य हैं. ऐसे में वह जब तक लोकसभा से इस्तीफा नहीं देते तब तक किसी भी दल में शामिल नहीं हो सकते हैं. जन अधिकार पार्टी के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि इस परिस्थिति में पार्टी के साथ तालमेल हो सकती है. हालांकि इसमें भी दांव पेंच हैं. भाजपा सहित एनडीए के स्थानीय नेताओं का भारी दबाव है कि पप्पू यादव की पार्टी को एनडीए से दूर रखा जाये. एनडीए के घटक दलों का मानना है कि पप्पू यादव स्वतंत्र रहकर जितना लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के प्रति बगावती तेवर अपनायेंगे तो महागंठबंधन के प्रत्याशियों के मतों का नुकसान पहुंचायेंगे. अगर पप्पू यादव की पार्टी को एनडीए में शामिल नहीं किया गया तो यह संभावना है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव की कुछ चुनिंदा सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे. इसके लिए एक-एक सीट का वह आकलन करेंगे जहां से उनका उम्मीदवार विजयी हो सके.
BREAKING NEWS
सांसद पप्पू यादव एनडीए में नहीं होंगे शामिल
संवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव एनडीए में शामिल नहीं हो सकते. एनडीए की ईच्छा पर उनकी पार्टी के साथ गंठबंधन होगा. ऐसी स्थिति में पप्पू यादव एनडीए के लिए प्रचारक हो सकते हैं. गंठबंधन की पहल अब एनडीए के घटक दल भाजपा, लोजपा और रालोसपा के नेताओं पर निर्भर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement