मंत्री ने अधिकारियों को तटबंध व नहर की निगरानी का दिया निदेशसंवाददाता,पटनाजल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अभियंताओं को तटबंधों व नहरों की सतत निगरानी का निदेश दिया. उन्होंने मॉनीटरिंग संगठन के अभियंताओं को क्षेत्र के अभियंताओं से लगातार संपर्क स्थापित कर खैरियत संबंधी सूचना देने के लिए कहा. मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को प्रतिदिन तटबंधों व नहरों का निरीक्षण कर इसकी सूचना मॉनीटरिंग संगठन को देने का निर्देश मिला. नहर या तटबंध के किसी हिस्से में क्षति की जानकारी विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को देना है. मंत्री ने अभियंताओं को टीम के रूप में कार्य करने की सलाह देते हुए बाढ़ अवधि में मुस्तैदी से सामूहिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा. बाढ़ से पहले सभी स्थलों पर आवश्यकतानुसार बालू, इसी बैंग, नायलॉन क्रेट्स, बोल्डर, जिओ बैग, जिओ क्रेट आदि सामग्रियों का भंडारण कर लिया गया गया है. ऐसे सभी स्थलों की सूची स्थानीय प्रशासन को देना है. बैठक में सचिव दीपक कुमार सिंह ने बाढ़ मॉनीटरिंग को वर्षापात व जल स्तर की सूचना एसएमएस व ई-मेल द्वारा डीएम व आयुक्त को देने का निदेश दिया. उन्होंने अभियंताओं को चौकसी बरतने के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि काम में किसी प्रकार की ढिलाई व कोताही बरदाश्त नहीं होगी. समीक्षा बैठक में दोनों अभियंता प्रमुख सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राजपाट : अभियंताओं को २नदी में जल स्तर की सूचना आयुक्त व डीएम को देना होगा
मंत्री ने अधिकारियों को तटबंध व नहर की निगरानी का दिया निदेशसंवाददाता,पटनाजल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अभियंताओं को तटबंधों व नहरों की सतत निगरानी का निदेश दिया. उन्होंने मॉनीटरिंग संगठन के अभियंताओं को क्षेत्र के अभियंताओं से लगातार संपर्क स्थापित कर खैरियत संबंधी सूचना देने के लिए कहा. मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement