35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षा घोटाला होगा व्यापमं घोटाला : कहकशां

संवाददाता, पटना जदयू की राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला देश का सबसे बड़ा शिक्षा घोटाला होगा. इसमें 45 लोगों की मौत और हजारों करोड़ रुपये का वारा न्यारा हुआ है. इस घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी पर आरोप हैं. इतने बड़े प्रकरण […]

संवाददाता, पटना जदयू की राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला देश का सबसे बड़ा शिक्षा घोटाला होगा. इसमें 45 लोगों की मौत और हजारों करोड़ रुपये का वारा न्यारा हुआ है. इस घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी पर आरोप हैं. इतने बड़े प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और केंद्र सरकार द्वारा सीबीआइ जांच के लिए पहल नहीं करना संदेह पैदा करता है. केंद्र सरकार को अविलंब इसकी जांच सीबीआइ को सौंपनी चाहिए और इसकी मॉनीटरिंग सुप्रीमो कोर्ट करें. भाजपा को भी इस प्रकरण पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. राज्यसभा सांसद ने कहा कि व्यापमं घोटाला देश की शिक्षा व्यवस्था पर बदनुमा दाग है. अकेले मेडिकल में एमबीबीएस की 1588 सीटों पर योग्य मेधावी विद्यार्थियों का हक मार कर 15-25 लाख रुपये लेकर अयोग्य अभ्यर्थियों का नामांकन कर दिया गया था. मेडिकल और पीडी में 80 लाख से एक करोड़ तक लिये जाने का खबर है. अकेले मेडिकल में 560 करोड़ वसूले जाने की खबर है. इसमें कई मंत्री भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें