संवाददाता,पटनाबिहार इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म ने बिहार विधान परिषद के 170 उम्मीदवारों की रिपोर्ट जारी की है. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 44 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले लंबित हैं. प्रत्याशियों पर जो गंभीर आरोप हैं, उसमें पांच साल या उससे अधिक सजा हो सकती है. आरोपों में सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. बिहार इलेक्शन वाच के राज्य प्रतिनिधि राजीव कुमार ने बताया कि भाजपा के 17 उम्मीदवारों में से 10 (59 प्रतिशत), जेडीयू के 10 में सात (70 फीसदी), राजद के 10 में से आठ (80 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किया है. भाजपा के चार, जेडीयू के छह और राजद के पांच उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं. 20 उम्मीदवारों ने तो अपने ऊपर हत्या से संबंधित मामले घोषित किया है. एक उम्मीदवार ने अपने ऊपर महिला उत्पीड़न तो एक ने अपहरण से संबंधित मामला घोषित किया है. उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र में संपत्ति की भी घोषणा की है. 170 उम्मीदवारों में से 77 उम्मीदवार करोड़पति है. औसत उम्मीदवारों की संपत्ति 5.28 करोड़ रुपये है. सर्वाधिक धनी प्रत्याशी सारण निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद राय हैं. दूसरे स्थान पर जेडीयू के रोहतास के प्रत्याशी अनिल सिंह जबकि तीसरे स्थान पर समस्तीपुर से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव रंजन कुमार हैं.
BREAKING NEWS
विप चुनाव में 44 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामला,एडीआर रिपोर्ट
संवाददाता,पटनाबिहार इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म ने बिहार विधान परिषद के 170 उम्मीदवारों की रिपोर्ट जारी की है. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 44 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले लंबित हैं. प्रत्याशियों पर जो गंभीर आरोप हैं, उसमें पांच साल या उससे अधिक सजा हो सकती है. आरोपों में सरकारी खजाने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement