– मांगे नहीं मानी गयीं तो चार अगस्त को राजभवन मार्च करेंगे. – इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गयीं, तो 18 अगस्त से करेंगे पूर्ण तालाबंदी लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ व कॉलेज कर्मचारी संघ की संयुक्त मोर्चा की आमसभा मंगलवार को आयोजित हुई. सभा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गयीं, तो कर्मचारी 25 से 31 जुलाई तक काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध दर्ज करेंगे. इसके बाद कर्मचारी चार अगस्त को राजभवन मार्च करेंगे. इसके बाद भी अगर मांगे नहीं मानी गयीं, तो 18 अगस्त से कर्मचारी पूर्ण तालाबंदी करेंगे और विवि का काम काज पहले की ही तरह पूरी तरह से ठप कर दिया जायेगा. कर्मचारियों ने कहा कि इससे होनेवाली असुविधा के लिए पूरी तरह से विवि प्रशासन जिम्मेवार होगा. संघ के महासचिव रणविजय ने कहा कि तालाबंदी तब तक जारी रहेगी, जब तक विवि के कुलपति को पदमुक्त नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि विवि बार-बार वादा करके वादाखिलाफी कर रहा है. राजभवन का डर भी विवि प्रशासन को नहीं है. राजभवन के आग्रह पर कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस लिया था लेकिन विवि प्रशासन अभी भी कर्मचारियों की मांग को लेकर शिथिल है. कर्मचारियों का कोई भी काम नहीं हो रहा है. हमारी मांगे जस-की-तस हैं. कर्मचारियों की मुख्य मांगों में एसीपी का लाभ, अनुकंपा पर नौकरी, प्रोन्नति, ग्रेड पे, सेवा संपुष्टि, हड़ताल अवधि का वेतन आदि हैं. सभा में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक मुकेश कुमार, अध्यक्ष उमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष ए मन्नान, विनय कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, रामशंकर मेहता, संयुक्त सचिव मणि शंकर, रघुराम शर्मा, पवन कुमार, अजय, राजेश, शिवसागर, राजू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
25 से 31 तक काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे पीयू कर्मी
– मांगे नहीं मानी गयीं तो चार अगस्त को राजभवन मार्च करेंगे. – इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गयीं, तो 18 अगस्त से करेंगे पूर्ण तालाबंदी लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ व कॉलेज कर्मचारी संघ की संयुक्त मोर्चा की आमसभा मंगलवार को आयोजित हुई. सभा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement