आंबेडकर चौक : वर्षांे से कायम है अवैध स्टैंड-यहां कभी नहीं पड़ी प्रशासन की नजर फोटो नं-हैगोपालगंज. आंबेडकर चौक से गुजरनेवाली सड़कें इन दिनों गली बन गयी हैं. नतीजतन पूरे दिन यहां जाम का नजारा बना रहता है. हॉस्पिटल गेट के पश्चिम-दक्षिण का क्षेत्र अवैध स्टैंड है. यहां बसों पर सवारी बैठाया जाता है. बाकी हिस्सों में स्थिति ऐसी है कि जिसे जहां मन किया वहीं पर गाड़ी खड़ी कर दी. यू कहंे, यह सड़क गाड़ी पार्किंग का सेफ जोन है. आंबेडकर चौक के आसपास और चिराई घर तक हमेशा यह नजारा बना रहता है. दस बजे से शाम 5 बजे तक भयावह जाम के कारण इस सड़क से गुजरना कठिन होता है. सड़क पर ही महज दो सौ मीटर मंे सौ से अधिक दुकानें सजती हैं. कानून का डंडा यहां कभी चला ही नहीं. यदि कोई कार्रवाई भी हुई, तो वह महज बाइक चालकों तक सिमट कर रह गया. अवैध स्टैंड को हटाने एवं बड़ी गाडि़यों की पार्किंग पर रोक लगाने के लिए आज तक परिवहन विभाग, नगर पार्षद अथवा जिला प्रशासन ने कभी सार्थक कदम नहीं उठाया. इस संबंध में एसडीओ रेयाज अहमद खां ने कहा कि कई बार जुर्माना लगाया गया. स्थिति नहीं सुधरी, जल्द ही अभियान चला कर अवैध पार्किंग और स्टैंड पर रोक लगायी जायेगी, ताकि जाम से लोगों को मुक्ति मिले और परिचालन सुलभ हो.
सकरी सड़कों से गुजरते हैं लोग
आंबेडकर चौक : वर्षांे से कायम है अवैध स्टैंड-यहां कभी नहीं पड़ी प्रशासन की नजर फोटो नं-हैगोपालगंज. आंबेडकर चौक से गुजरनेवाली सड़कें इन दिनों गली बन गयी हैं. नतीजतन पूरे दिन यहां जाम का नजारा बना रहता है. हॉस्पिटल गेट के पश्चिम-दक्षिण का क्षेत्र अवैध स्टैंड है. यहां बसों पर सवारी बैठाया जाता है. बाकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement