– केंद्रीय विद्यालय संगठन से स्टूडेंट्स को दिया इनाम का ऑफर संवाददाता, पटनाजो जितना पौधा लगायेगा, वो उतना अधिक इनाम का हकदार होगा. स्कूल की हरियाली अब स्कूल के माली और गार्ड के ऊपर नहीं है, बल्कि स्कूल के स्टूडेंट्स के ऊपर होगी. जिस स्कूल के स्टूडेंट्स स्कूल कैंपस की हरियाली पर जितना अधिक ध्यान देंगे, उनके स्कूल का नाम देश स्तर पर सामने आयेगा और इनाम भी मिलेगा. जी हां, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से यह हरियाली मिशन की शुरुआत की गयी है. हरियाली मिशन में अब केंद्रीय विद्यालय के तमाम स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इसको लेकर केवीएस की ओर से तमाम केंद्रीय विद्यालय को सूचना भेज दी गयी हैं. ग्रीन योअर स्कूल कांटेस्ट-2015 की शुरुआत हर केंद्रीय विद्यालय में लागू किया जायेगा. – देश भर से तीन विजेता को जायेगा चूनाकेवीएस के अनुसार इस कांटेस्ट में हर क्लास के स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इस कांटेस्ट में जो भी स्टूडेंट्स शामिल होंगे, उन्हें अपने विद्यालय स्तर पर हरियाली मिशन से जुड़ना होगा. स्कूल कैंपस में हरियाली में योगदान देना होगा. स्कूल स्तर पर स्टूडेंट्स का चुनाव स्कूल के प्रिंसिपल करेंगे. हर स्कूलों से स्टूडेंट्स का नाम केवीएस के पास जायेगा. इसके बाद केवीएस की ओर से देश भर से तीन स्टूडेंट्स को चुना जायेगा. फर्स्ट प्राइज के रूप में 3.5 लाख रुपये मिलेंगे. सेकेंड प्राइज 2.5 लाख और थर्ड प्राइज 1.5 लाख रुपये मिलेंगे. इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्रिंसिपल एस बलबन ने बताया कि यह काफी अच्छा प्रयास हैं. संगठन की ओर से सूचना हमारे पास आ गयी हैं. जो भी स्टूडेंट्स इसमें शामिल होना चाह रहें होंगे, विद्यालय उनकी मदद करेगा. इससे स्टूडेंट्स में हरियाली के प्रति अवेयरनेस भी आयेगा.
BREAKING NEWS
स्कूल की हरियाली दिलायेगा 3 लाख का इनाम
– केंद्रीय विद्यालय संगठन से स्टूडेंट्स को दिया इनाम का ऑफर संवाददाता, पटनाजो जितना पौधा लगायेगा, वो उतना अधिक इनाम का हकदार होगा. स्कूल की हरियाली अब स्कूल के माली और गार्ड के ऊपर नहीं है, बल्कि स्कूल के स्टूडेंट्स के ऊपर होगी. जिस स्कूल के स्टूडेंट्स स्कूल कैंपस की हरियाली पर जितना अधिक ध्यान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement