28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने वार्ड में जमा करें होल्डिंग टैक्स

पटना: होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए अब आपको अंचल कार्यालय या निगम मुख्यालय स्थित नागरिक सुविधा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब यह सुविधा अपने-अपने वार्ड में ही मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षद कार्यालय खुलेगा, जिसमें पीटीआर भरने व होल्डिंग टैक्स जमा करने की सुविधा होगी. नगर […]

पटना: होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए अब आपको अंचल कार्यालय या निगम मुख्यालय स्थित नागरिक सुविधा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब यह सुविधा अपने-अपने वार्ड में ही मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षद कार्यालय खुलेगा, जिसमें पीटीआर भरने व होल्डिंग टैक्स जमा करने की सुविधा होगी.
नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने सभी वार्ड पार्षदों पत्र भेजा है, जिसमें कहा कि कार्यालय सह कर संग्रहण केंद्र के लिए स्थान चयनित करें, जिसका किराया निगम मुख्यालय भुगतान करेगा. अभी आठ केंद्रों पर ही पीटीआर भरने व होल्डिंग टैक्स जमा करने की व्यवस्था है. निगम क्षेत्र में रहनेवालों के लिए होल्डिंग टैक्स व पीटीआर जमा करने के लिए निगम प्रशासन ने चारों अंचल कार्यालयों, मौर्यालोक में दो, जीपीओ स्थिति निगम कार्यालय में एक और बोरिंग कैनाल रोड में नागरिक सुविधा केंद्र खोल रखा है. इससे काफी परेशानी हो रही थी और लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं हो पा रही थी.
टैक्स जमा करने का काम शुरू
निगम में पिछले 23 जून से होल्डिंग टैक्स वसूली का कार्य ठप था. इसका कारण था कि सॉफ्टवेयर एजेंसी को वर्क ऑर्डर नहीं दिया गया था. इससे निगम को करोड़ रुपये की वसूली पेंडिंग हो गयी. निगम प्रशासन ने चयनित एजेंसी को मंगलवार को वर्क ऑर्डर दे दिया. इससे बुधवार से होल्डिंग टैक्स जमा करने का कार्य शुरू हो गया है. बुधवार को सभी नागरिक सुविधा केंद्रों पर होल्डिंग जमा करने को लेकर पीटीआर जमा करने के साथ-साथ टैक्स भी जमा करने का कार्य शुरू हो गया.
चालू वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ वसूला लायेगा टैक्स
पिछले वित्तीय वर्ष में होल्डिंग टैक्स के रूप में 43 करोड़ रुपये लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन सिर्फ 20 करोड़ रुपये वसूले गये. चालू वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स वसूलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें पहले तीन माह में 5.99 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए निगम प्रशासन ने वार्ड स्तर पर कर संग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, ताकि निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा 50 करोड़ टैक्स की वसूली की जा सके.
सरकारी भवनों को भेजा जायेगा डिमांड नोटिस
निगम क्षेत्र में पटना विश्वविद्यालय हो गया फिर भवन निर्माण विभाग की भवनों में चल रहे सरकारी कार्यालय, जिन पर वर्षो से होल्डिंग टैक्स बकाया है. डिमांड नोटिस भेजने के बाद भी होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने ऐसे सरकारी भवनों की सूची तैयार करायी है. भवन के प्रमुख को डिमांड नोटिस भेजा जायेगा. अगर डिमांड नोटिस के बाद राशि जमा नहीं करते हैं, तो नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव व मुख्य सचिव के स्तर से होल्डिंग टैक्स वसूलने का प्रयास किया जायेगा.
पिछले वर्ष होल्डिंग टैक्स की वसूली लक्ष्य से काफी कम हुआ. इस वर्ष ऐसा नहीं हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली हो, इसके लिए वार्ड स्तर पर वार्ड पार्षद कार्यालय के साथ-साथ कर संग्रहण केंद्र खोला जायेगा, ताकि लोगों को टैक्स जमा करने के लिए दूर नहीं जाना पड़े. अब वार्ड पार्षद जितना जल्दी कार्यालय के लिए स्थान चयनित कर लेते हैं, उतना जल्दी कर संग्रहण केंद्र का काम शुरू हो जायेगा.
शीर्षत कपिल अशोक, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
स्थायी समिति में लिये गये निर्णय के आलोक में नगर आयुक्त ने वार्ड स्तर पर पार्षद कार्यालय सह कर संग्रहण केंद्र खोलने के लिए पत्र प्राप्त हुआ है. यह सराहनीय कार्य है. हम एक सप्ताह के भीतर स्थान चयनित कर नगर आयुक्त को अवगत करा देंगे, ताकि टैक्स वसूली का कार्य शुरू हो जाये.
संजीव कुमार, वार्ड पार्षद,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें