Advertisement
विप चुनाव: बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में कल होगी मतगणना, 2,775 वोट लानेवाला बनेगा विधान पार्षद
पटना: विधान परिषद का चुनाव संपन्न हो चुका है. वोट पड़ने के बाद सबकी नजरें अब चुनाव परिणाम पर टिक गयी हैं. यह इंतजार भी कल खत्म हो जायेगा. कल गांधी मैदान के पास स्थित बांकीपुर गल्र्स हाइस्कूल में मतगणना होगी. मतगणना में जिस उम्मीदवार को 2,775 वोट मिल गये विधान पार्षद का ताज उन्हीं […]
पटना: विधान परिषद का चुनाव संपन्न हो चुका है. वोट पड़ने के बाद सबकी नजरें अब चुनाव परिणाम पर टिक गयी हैं. यह इंतजार भी कल खत्म हो जायेगा. कल गांधी मैदान के पास स्थित बांकीपुर गल्र्स हाइस्कूल में मतगणना होगी. मतगणना में जिस उम्मीदवार को 2,775 वोट मिल गये विधान पार्षद का ताज उन्हीं के सर सजेगा. इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 5,547 है. इसमें वोट का 50 प्रतिशत व एक वोट लानेवाले प्रत्याशी विजेता घोषित किये जायेंगे. मतदान खत्म होने के बाद सभी मत पेटियां स्कूल के स्ट्रांग रूम में संरक्षित हैं और उसकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुबह आठ बजे से 14 टेबलों पर मतगणना शुरू होगी. इआरओ अमित कुमार ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
वैध वोटों को छांटने के बाद शुरू होगी गिनती : मतगणना के पहले सभी बूथ के वोट एक जगह पर मिला दिये जायेंगे. जितने भी वैध मत होंगे, उन्हें पहले छांट लिया जायेगा. यानी सभी अवैध मत हटा कर मतगणना शुरू होगी. 14 टेबलों पर वैध मतों का बंडल सौंप दिया जायेगा. इसके बाद मतों की गिनती शुरू होगी. सभी एआरओ मतगणना की अगुआई करेंगे और वरीय पदाधिकारी लगातार पर्यवेक्षण करते रहेंगे. हरेक राउंड के बाद प्राप्त वोटों की घोषणा भी की जायेगी.
प्रेफेंसियल काउंटिंग सिस्टम से होगी मतगणना
वोटों की गिनती प्रेफेंसियल काउंटिंग या सिंगल ट्रांसफरेबल सिस्टम से होगी. इस सिस्टम के मुताबिक जितने भी वोटर हैं उसका 50} प्लस वन वोट लानेवाला उम्मीदवार पार्षद चुन लिया जाता है. यदि कोई पहले चरण में ही इतना वोट हासिल कर लेता है, तो फिर मतगणना खत्म हो जायेगी. लेकिन, यदि पहले राउंड में उतना वोट नहीं मिलता है, तो फिर सबसे कम वोट लाने वाला उम्मीदवार गिनती से बाहर हो जायेगा और उसे प्राप्त वोट बाकी उम्मीदवारों में वितरित कर दिया जायेगा.
जदयू व भाजपा उम्मीदवारों के बीच है मुख्य टक्कर
पटना की विधान परिषद सीट पर जदयू के वाल्मिकी सिंह और भाजपा के भोला सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. चुनाव के पहले प्रचार से लेकर चुनाव तक सभी राजनैतिक विेषक कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों के बीच ही सीधी लड़ाई होगी. इसके साथ ही गोपाल रविदास सीपीआइ एमएल और रीतलाल राय, रामशंकर सिंह यादव तथा राघवेंद्र नारायण सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भाग्य आजमा रहे हैं. रीतलाल राय बेऊर जेल से चुनावी मैदान में थे. लेकिन, छापेमारी में टेंडर पेपर सहित अन्य सामान मिलने के बाद उनका मामला कमजोर पड़ गया था.
पहले राउंड में भी आ सकता है परिणाम
यदि दूसरे राउंड में भी जीत के आंकड़े हासिल नहीं होते हैं, तो इस बार भी सबसे कम वोट लानेवाला उम्मीदवार गिनती से बाहर हो जायेगा और उसके वोट बाकी बचे उम्मीदवारों में प्राथमिकता क्रम के मुताबिक फिर बांटे जायेंगे और यह क्रम तब तक चलता रहेगा, जब तक कोई एक उम्मीदवार को जीत का नंबर हासिल नहीं हो जाये. यही कारण है कि इस सिस्टम के जरिये या तो परिणाम पहले राउंड में ही आ जाते हैं या फिर इसमें बहुत देर भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement