वहीं, दुकानदार सुमन कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले किया गया़ छापेमारी से नगर में दवा दुकानदारों में हड़कंप है. छापेमारी टीम में औषधि निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, नारायण चौधरी व जमीलु रहमान शामिल थे. श्री सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि वर्षो से नासरीगंज में बिना लाइसेंस की दुकान खोल कर दवा की बिक्री की जा रही है.
सूचना पाकर दवा दुकान पर छापेमारी की गयी़ जांच-पड़ताल किया गया तो दुकान का लाइसेंस नहीं मिला. उन्होंने बताया कि दुकानदार सुमन के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जायेगा. वहीं , दुकानदार सुमन ने बताया कि लाइसेंस नवीकरण के लिए विभाग में आवेदन दिया गया था़.