पटना : बिहार दौरे पर आये यूके के संसदीय शिष्टमंडल ने राज्य में हो रहे विकासात्मक कार्यो की सराहना की है. खासकर कृषि के क्षेत्र में हुए कार्यो और महिलाओं में आयी जागरूकता के लिए सरकार की प्रशंसा की है.
लॉर्ड कैमरन के नेतृत्व में आये शिष्टमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास में मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने कहा कि नालंदा जिले के सारीनचक गांव में महिलाओं द्वारा मशरूम की खेती की जा रही है. नालंदा जिले के ही सोहडीह में जैविक खेती की जा रही है.
ऐसे कार्यक्रम राज्य से गरीबी उन्मूलन में सहायक होंगे. शिष्टमंडल ने उत्पादित फसलों की पैकेजिंग व मार्केटिंग को लेकर आवश्यक सुझाव दिये. सीएम ने शिष्टमंडल को कृषि रोड मैप की जानकारी दी. डेढ़ लाख करोड़ से समेकित कृषि, पॉल्ट्री, पशुपालन, मत्स्यपालन, डेयरी, हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में होने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण के लिए दस लाख महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है.
पंचायत व नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. पुलिस की बहाली में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है. शिक्षा व ऊर्जा क्षेत्र में भी काम हो रहे हैं. मानव व कौशल विकास के लिए मिशन का गठन किया गया है. मौके पर सीएम के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, सचिव अतीश चंद्रा भी मौजूद थे. सदस्यों को मधुबनी पेंटिंग व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.
किसानों को दी जाती है मौसम की जानकारी
शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से भी मुलाकात की. शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे लॉर्ड कैमरन ने बताया कि अफ्रीका के कुछ देशों में मौसम संबंधी जानकारी देने के लिए मोबाइल का उपयोग होता है. वहां के किसानों को एसएमएस के माध्यम से मौसम की जानकारी दी जाती है.
इंगलैंड में तो मौसम में तेजी से बदलाव होता रहता है. वहां नदी को बांध कर पानी बड़े जलाशयों में संगृहीत किया जाता है. इससे खेती की जाती है. हालांकि यह सिस्टम खर्चीला है. उन्होंने यह भी बताया कि इंगलैंड में किसानों द्वारा आत्महत्या के अधिक मामले होते हैं.
शिष्टमंडल में लार्ड ग्रांचेस्टर, रोजर पाउल्टर, डॉमिनिक फोस्टर, पद्म कुमार व सैम शारपे शामिल थे. मौके पर संसदीय कार्य मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, लोक लेखा समिति के सभापति ललित कुमार यादव, प्राक्कलन समिति के सभापति डॉ इजहार हुसैन, सरकारी उपक्रम संबंधी समिति के सभापति विजय कुमार मिश्र, कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय, महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति पूनम देवी यादव, सत्तारूढ़ दल के सचेतक श्रावण कुमार आदि मौजूद थे.