35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार को 12 बजे तक अधिकतर इलाकों से निकला पानी

पटना: रविवार और सोमवार की साढ़े आठ बजे रात तक राजधानी में 121 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी. कंकड़बाग के अशोक नगर, इंदिरा नगर, करबिगहिया, पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, एमआइजी कॉलोनी, लोहिया नगर, राजेंद्र नगर, कदमकुआं, स्टेशन गोलंबर, गांधी मैदान, गर्दनीबाग व जक्कनपुर समेत दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या थी. इन इलाकों में सड़कों […]

पटना: रविवार और सोमवार की साढ़े आठ बजे रात तक राजधानी में 121 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी. कंकड़बाग के अशोक नगर, इंदिरा नगर, करबिगहिया, पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, एमआइजी कॉलोनी, लोहिया नगर, राजेंद्र नगर, कदमकुआं, स्टेशन गोलंबर, गांधी मैदान, गर्दनीबाग व जक्कनपुर समेत दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या थी. इन इलाकों में सड़कों से लेकर घरों तक बारिश का पानी घुसा गया था, लेकिन प्रभारी नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने रविवार से ही खुद कमान संभाल लिया. रविवार को हुई बारिश का पानी निकल गया था, लेकिन सोमवार को बारिश के बाद जलजमाव की समस्या बनी रही. हालांकि मंगलवार को दिन के 12 बजे तक अधिकतर इलाकों से पानी निकल गया था.
राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाकों की स्थिति बेहतर
पिछले वर्ष 24 घंटे में 187 मिलीमीटर बारिश हुई थी, तो राजधानी डूब गया था. एक माह तक राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाकों में रहने वाले लोग जलजमाव की समस्या से जूझते रहे. इस वर्ष 36 घंटे में 121 मिलीमीटर बारिश हुई. 12 से 15 घंटे में इन इलाकों से बारिश का पानी निकल गया. इसकी वजह थी कि समुचित नाले की उड़ाही के साथ साथ संप हाउस के मोटर को चलाया गया. इसका परिणाम यह हुआ कि इन इलाकों में रहने वाले लोगों को जलजमाव से ज्यादा जूझना नहीं पड़ा.
जक्कनपुर में जलजमाव
राजधानी के निचले इलाकों में गर्दनीबाग और जक्कनपुर का इलाका आता है. गर्दनीबाग के रोड नंबर एक से पांच तक और जक्कनपुर के पूर्णेदूपुर,न्यू पूर्णेदूपुर,जनता रोड व डीबीसी गली मुहल्लों में जलजमाव की समस्या रहती है. हालांकि गर्दनीबाग के रोड नंबर एक से पांच तक सड़कों से पानी की निकासी कर लिया गया है,लेकिन सरकारी क्वार्टर के भीतर पानी जमा ही है. वजह पानी निकासी का रास्ता नहीं है. न्यू पूर्णेदूपुर और पूर्णेदूपुर, जनता रोड व डीबीसी रोड मुहल्लों में समुचित नाले की उड़ाही नहीं हुई. इस कारण चैंबर से पानी ओवर फ्लो कर रहा है. साथ ही मुहल्लों से निकलने वाले नालों का पानी संप हाउस तक पहुंचता भी नहीं है.
समस्या बरकरार
सोमवार को हुई बारिश के बाद जंकशन गोलंबर तालाब में तब्दील था, लेकिन मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे जीपीओ से गोलंबर व गोलंबर से बुद्ध स्मृति पार्क तक पानी निकल गया था. हालांकि जंकशन गोलंबर से वीणा सिनेमा जाने वाली सड़क पर एक से दो फुट पानी जमा था,जिससे स्टेशन आने व जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. रोड पर जलजमाव का कारण भूगर्भ नाला का तीन चैंबर ध्वस्त होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें