बूथों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण में वोट कराने के लिए प्रशासन ने 25 गश्ती दल सह इवीएम संग्रह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है. इसके साथ ही विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सेक्टर और जोन स्तर पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. सभी पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं. सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान दल और गश्ती दल बज्रगृह के लिए प्रस्थान कर गये हैं.
Advertisement
विप चुनाव: मतदान के लिए 25 गश्ती दल करेंगे निगरानी, 25 बूथों पर पड़ेंगे वोट एक सीट, छह दावेदारों में मुकाबला
पटना: विधान परिषद की एक सीट के लिए पटना में आज सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट पड़ेंगे. पटना में 25 बूथों पर वोट दिये जायेंगे. यह बूथ सभी 23 ब्लॉक के साथ ही पटना सदर व पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये हैं. जिले में एक सीट के लिए छह […]
पटना: विधान परिषद की एक सीट के लिए पटना में आज सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट पड़ेंगे. पटना में 25 बूथों पर वोट दिये जायेंगे. यह बूथ सभी 23 ब्लॉक के साथ ही पटना सदर व पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये हैं. जिले में एक सीट के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं.
जिला के साथ अनुमंडल स्तर पर भी होगा नियंत्रण कक्ष
सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला के साथ अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला स्तर पर एडीएम विधि व्यवस्था सांवर भारती और पीसीआर डीएसपी उमेश कुमार वरीय प्रभार में रहेंगे. वहीं एसडीओ अपने अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष का संचालन करायेंगे. नियंत्रण कक्ष के पास अग्निशमन वाहन मौजूद रहेंगे. सीमा सील/ वाहन चेकिंग स्थल पर बैरिकेडिंग रहेगी और वहीं पर चेकिंग होगी.
24 घंटे खुले रहेंगे सभी सरकारी अस्पताल
आज जिला, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय के सभी सरकारी अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे. किसी भी दुर्घटना/इमरजेंसी की स्थिति में पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, आइजीआइसी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखेंगे. सभी अस्पतालों के अधीक्षक/प्रभारी को इसकी सूचना दे दी गयी है.
सौ मीटर के बाहर ही लगेंगे उम्मीदवारों के शिविर
कोई भी उम्मीदवार बूथ के सौ मीटर परिधि के बाहर ही अपना शिविर लगायेंगे. शिविर में मात्र दो कुर्सी, एक टेबुल तथा ऊपर मामूली छतरी/तिरपाल लगाये जा सकते हैं. शिविर में चुनाव चिह्न् से संबंधित बैनर, पोस्टर, झंडा नहीं लगाया जा सकता है. मतदान दिवस को बूथ के पास अभ्यर्थियों द्वारा अनुमति प्राप्त वाहनों, प्रशासनिक गाड़ियों के अलावे अन्य वाहन का प्रयोग मना है.
11 सेक्टर और जोन में बांटा गया क्षेत्र
विधान परिषद चुनाव के लिए पटना जिले को 11 सेक्टर में बांटा गया है. सेक्टर और जोन के मजिस्ट्रेट यह नजर रखेंगे कि उनके क्षेत्र में मतदाताओं को कोई भी डरा धमका नहीं सके. वे आपराधिक और असामाजिक तत्वों पर भी लगातार भ्रमणशील होते हुए नजर रखेंगे. अनाधिकृत और हरवे हथियार के साथ चलने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की जिम्मेदारी इन पर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement