10 दिनों में एक करोड़ घरों में दस्तक देने का पार्टी का लक्ष्य है. अगर एक परिवार में तीन सदस्य भी हो तो 10 दिनों में तीन करोड़ लोगों के बीच जन संपर्क अभियान चलाने का लक्ष्य पूरा हो जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंत्री, विधायक, विधान पार्षद समेत पार्टी प्रकोष्ठ, जिला, प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर के कार्यकर्ता लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में कुछ प्रखंडों में किट्स नहीं पहुंच पाया था, लेकिन अब वहां भी जन संपर्क अभियान शुरू हो गया है. सरकारी की उपलब्धियों की जानकारी देने के साथ-साथ क्या करना चाहिए वह भी पूछा जा रहा है. लोग पूरे अभियान को हाथों-हाथ ले रहे हैं और पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी तादाद में भाग ले रही हैं. लोग शिक्षा, बिजली, सड़क, पुल के विकास को स्वीकार करते हैं. कुछ समस्याएं भी सामने आ रही है, जिसे दूर कर लिया जायेगा. देश में यह पहली बार हो रहा है कि कोई दल अपनी सरकार के विकास कार्यो के बारे में जनता के बीच घर-घर जाकर जानकारी दे रहा है और जनहित में कौन काम किया जाये इसके बारे में सलाह-मशविरा कर रहा है.
Advertisement
जदयू का दावा: 10 दिनों में एक करोड़ घरों में पहुंचेंगे, अब तक 40 लाख घरों में ‘दस्तक’
पटना: जदयू ने ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम में शुरुआती चार दिनों में राज्य भर के 40 लाख घरों में दस्तक दी है. इस काम में पार्टी के विधायक-विधान पार्षद समेत राज्य सरकार के मंत्री लगे हुए हैं. इसकी जानकारी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी. प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में […]
पटना: जदयू ने ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम में शुरुआती चार दिनों में राज्य भर के 40 लाख घरों में दस्तक दी है. इस काम में पार्टी के विधायक-विधान पार्षद समेत राज्य सरकार के मंत्री लगे हुए हैं. इसकी जानकारी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी. प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हर घर दस्तक का कार्यक्रम आशा से भी ज्यादा सफल हुआ है. जदयू के नेता-कार्यकर्ता 40 लाख परिवारों तक पहुंच गये हैं.
यह कार्यक्रम दो जुलाई से शुरू हुआ. पहले 10 हजार जगहों से कार्यक्रम की शुरुआत होनी थी, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह के कारण 15 हजार जगहों से इसकी शुरुआत की गयी. उन्होंने शहरों में हमेशा भाजपा के जनप्रतिनिधि रहे, लेकिन शहरों में नाली-पेय जल समेत अन्य समस्या जस की तस है. जदयू ने जनहित को ध्यान में रख कर पूर्व में भी कई कार्यक्रम चलाये हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान, वृक्षा रोपण अभियान भी चलाये गये. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के महासचिव नवीन आर्या भी मौजूद थे.
भाजपा के पास कोई नेता नहीं
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र पर भी निशाना साधा. वशिष्ठ नारयण सिंह ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ना चाह रही है. इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में उनके पास कोई चेहरा नहीं है, जिसके नाम पर वो चुनाव लड़ सकें. इसलिए बिहार के इस चुनाव को राष्ट्रीय स्वरूप में देखना चाहिए. भाजपा को इसे राष्ट्रीय महत्व घोषित करना चाहिए, इसके निर्णय पूरे देश के मानक के लिए प्रतिबिंब साबित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement