17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव : अंतिम दिन वाम दलों ने झोंकी ताकत

पटना: विधान परिषद चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वाम दलों के शीर्ष नेताओं ने जम कर जनसंपर्क अभियान चलाया और पंचायत, वार्ड पार्षद व जिला पार्षदों से संपर्क किया. भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने रविवार को बेगूसराय में कैंप किया, तो माले के राज्य सचिव कुणाल पटना में जन संपर्क अभियान में […]

पटना: विधान परिषद चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वाम दलों के शीर्ष नेताओं ने जम कर जनसंपर्क अभियान चलाया और पंचायत, वार्ड पार्षद व जिला पार्षदों से संपर्क किया. भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने रविवार को बेगूसराय में कैंप किया, तो माले के राज्य सचिव कुणाल पटना में जन संपर्क अभियान में लगे रहें.

माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार मधुबनी में कार्यकर्ताओं की बैठकें करते रहें. वाम दलों के नेताओं ने दावा किया है कि यदि भाजपा, राजद और जदयू की खरीद-फरोख्त का खेल नहीं चला, तो वाम दलों की जीत तय है. माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि माकपा प्रत्याशियों की कोसी, मधुबनी और समस्तीपुर में स्थिति बेहतर है.

इस बार के निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव में तीनों क्षेत्रों में वाम दलों की एकता की झलक साफ-साफ दिखी है. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में इस बार वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह के खेल चल रहे हैं. राजद, जदयू और भाजपा ने वोट खरीद के ठेकेदारों को मैदान में छोड़ रखा है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि मतदाता उनके प्रलोभन में नहीं आयेंगे. माले के राज्य सचिव कुणाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पटना में कई क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया.

उनके अलावा जहानाबाद, अरवल और गया में आज राम बचन शर्मा और भाोजपुर-बक्सर में जिला पार्षद जवाहर लाल ने सघन जन संपर्क अभियान चलाया. माले के राज्य सचिव कुणाल ने दावा किया है कि यदि धन बल का खेल नहीं चला, तो वाम दलों के प्रत्याशियों को इस बार निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी. चुनव प्रचार के अंतिम दिन भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह बेगूसराय, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद बांका में और पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी मोतिहारी में डटे रहें. उन्होंने पंचायत, निकाय और जिला पार्षदों के बीच सघन जन संपर्क अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें