पटना: नकली पुलिस ऑफिसर बन लोगों से ठगी करनेवाले कन्हैया उपाध्याय को गांधी मैदान पुलिस ने अंटा घाट इलाके से पकड़ लिया. उसने सितंबर, 2012 में मोतिहारी के पकड़ी के विंदा प्रसाद से 45 हजार ठग लिये थे.
इस घटना को उसने ग्रामीण एसपी के आवास के बाहर ही अंजाम दिया था. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उसे जेल भेज दिया गया है. मोतिहारी के पकड़ी निवासी विंदा प्रसाद सितंबर में अपनी गाड़ी का टैक्स जमा करने के लिए पटना स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय की ओर जा रहे थे.
इस बीच कन्हैया उपाध्याय ने उन्हें ग्रामीण एसपी आवास के सामने रोक लिया और खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए पटना आने का कारण पूछा. विंदा प्रसाद ने उसे कारण बता दिया. इस पर उसने कहा कि कागज गांधी मैदान थाने में जमा कर दो व पैसे दे दो. विंदा प्रसाद ने कागजात कन्हैया उपाध्याय के साथ रहे एक व्यक्ति को दे दिया. वह व्यक्ति कागज लेकर निकल गया. कुछ देर के बाद कन्हैया ने विंदा से टैक्स के 45 हजार रुपये मांगे व कहा कि आप लोग यहीं रुकिए, रिसीविंग तुरंत मिल जायेगी. विंदा ने ठग की बाइक का नंबर नोट कर लिया था. उस नंबर को पुलिस को दे दिया.
पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो वह बाइक मसौढ़ी के एक व्यक्ति का निकला. पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि बाइक उनके नाम पर है, लेकिन इसका उपयोग कन्हैया करता है. पुलिस ने उसके जक्कनपुर आवास पर छापेमारी की, लेकिन यह फरार होने हो गया. पुलिस इसके पीछे लगी रही. इस बीच पुलिस को कन्हैया के अंटा घाट के पास होने की जानकारी मिली, जिसे उसने गिरफ्तार कर लिया.