Advertisement
1418 करोड़ से राज्य के तीन एनएच का होगा कायाकल्प
पटना: राज्य के एनएच के बेहतर निर्माण के साथ उसके चौड़ीकरण का काम होगा. एनएचएआइ ने राज्य के तीन एनएच को बेहतर बनाने का निर्णय लिया है. तीनों एनएच के निर्माण व उसके चौड़ीकरण पर लगभग 1418 करोड़ खर्च अनुमानित है. केंद्र सरकार ने बिहार के एनएच को बेहतर बनाने के साथ नये निर्माण की […]
पटना: राज्य के एनएच के बेहतर निर्माण के साथ उसके चौड़ीकरण का काम होगा. एनएचएआइ ने राज्य के तीन एनएच को बेहतर बनाने का निर्णय लिया है. तीनों एनएच के निर्माण व उसके चौड़ीकरण पर लगभग 1418 करोड़ खर्च अनुमानित है. केंद्र सरकार ने बिहार के एनएच को बेहतर बनाने के साथ नये निर्माण की घोषणा की है. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व सड़क निर्माण कार्य आरंभ कर दिये जायेंगे.
राज्य के तीन एनएच का चौड़ीकरण होगा. केंद्र सरकार ने तीन एनएच छपरा-गोपालगंज, छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ -बरबीघा-मोकामा का निर्माण करने के साथ उसके चौड़ीकरण का काम करायेगा. तीनों एनएच के चौड़ीकरण होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. तीनों एनएच टू लेन है. सड़क के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ाई बढ़ायी जायेगी.
तीनों एनएच के निर्माण व उसके चौड़ीकरण के लिए एनएचएआइ ने टेंडर निकाला है. टेंडर भरने के लिए 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होगा. उस दिन टेंडर खुलेगा. टेंडर खुलने के साथ टेक्निकल बीड पर चर्चा होगी. इसके बाद फिनांसियल बीड खुलेगा. टेंडर की प्रक्रिया 90 दिनों के अंदर पूरी कर कांट्रैक्टर को काम एलॉट होगा. इसके बाद कांट्रैक्टर को दो साल में काम पूरा करने के साथ चार साल तक सड़क का मेंटेनेंस करना होगा.
छपरा-गोपालगंज एनएच-85
छपरा से गोपालगंज के बीच 94 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. इसके अलावा सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण का काम होना है. इपीसी मोड पर होनेवाले निर्माण पर 684.93 करोड़ खर्च होगा. सड़क निर्माण का काम दो साल में पूरा करना है. सड़क निर्माण करनेवाली एजेंसी को उस सड़क का चार साल तक मेंटेनेंस भी करना है.
मुजफ्फरपुर- रेवाघाट- छपरा एनएच-102
मुजफ्फरपुर-रेवाघाट-छपरा एनएच-102 का नेशनल हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट -चार बी के तहत सड़क निर्माण होना है. छपरा से मुजफ्फरपुर के बीच 73 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर लगभग 413.56 करोड़ खर्च अनुमानित है.
पहले हुआ था टेंडर कैंसिल
छपरा-गोपालगंज एनएच-85 व छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर एनएच-102 के चौड़ीकरण काम के लिए टेंडर कैंसिल हुआ था. टेंडर में सिंगल कांट्रैक्टर बीएंडसी व सीएंडसी ने टेंडर भरा था. 92 किलोमीटर छपरा-गोपालगंज एनएच- 85 व 73 किलोमीटर छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर एनएच-102 के चौड़ीकरण काम के टेंडर में कांट्रैक्टर द्वारा अनुमानित खर्च कम बताया था. टेंडर में भरे गये आवेदन में कांट्रैक्टर ने 37 फीसदी अधिक राशि भरा था. एनएचएआइ ने इस वजह से पिछले माह टेंडर रद्द किया था.
बिहारशरीफ -बरबीघा-मोकामा एनएच-82
बिहारशरीफ -बरबीघा-मोकामा एनएच-82 का सड़क निर्माण के साथ चौड़ीकरण होना है. बिहारशरीफ – मोकामा के बीच 54 किलोमीटर इस सड़क के निर्माण पर 320.14 करोड़ खर्च अनुमानित है. यह सड़क रजाैली-बख्तियारपुर का हिस्सा है. बुद्धिस्ट सर्किट क्षेत्र में वाहनों के आवागमन में सहूलियत होगी. साथ ही सड़क की कनेक्टिविटी एनएच- 30 व एनएच- 31 के साथ होने से सुविधा बढ़ेगी.
बौद्ध पर्यटक गया से हिसुआ होते हुए राजगीर,नालंदा आने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बिहारशरीफ से एनएच-30 के रास्ते पटना पहुंच जायेंगे. बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा होते हुए लोग आगे बरौनी की ओर निकल जायेंगे. इसकी कनेक्टिविटी एनएच-31 रजाैली-नवादा-बिहारशरीफ-बख्तियारपुर के लिए हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement