अधिकारी स्कूल के किचेन व स्टोर रूम की करेंगे निरीक्षण, लेंगे फोटोसंवाददाता, पटना राज्य के सभी प्रारंभिक स्कूलों में जहां-जहां मध्याह्न भोजन बनता है या फिर दिया जाता है वहां एक महीना तक सघन सफाई अभियान चलेगा. यह अभियान 10 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने निर्देश दिया है कि जिले के डीइओ, डीपीओ, एमडीएम प्रभारी, बीइओ, संकुल संसाधन केंद्र के सदस्य स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और रसोई घर व स्टोर रूम की साफ सफाई देखेंगे. वहां वे तत्काल अपने टैबलेट या मोबाइल फोन से फोटो भी खीचेंगे. अगर किचन में या फिर स्टोर रूम में साफ-सफाई नहीं है और गंदगी है तो उसे साफ करवायेंगे और उसके बाद की तसवीर भी खीचेंगे. अधिकारी यह भी देखेंगे कि जहां मध्याह्न भोजन बन रहा है वहां किचेन की स्थिति ठीक है या नहीं. साफ-सफाई के साथ-साथ निरीक्षण का रिपोर्ट अधिकारी हर दिन मध्याह्न भोजन निदेशालय को उपलब्ध करायेंगे. शिक्षा विभाग ने साफ-सफाई के यह निर्देश बरसात के साथ-साथ कई जगहों में पिछले कुछ दिनों में मिड डे मिल में कीड़ा, छिपकली गिरने और कई बच्चों के एमडीएम खाने से बीमार पड़ने के बाद लिया है. शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखने के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से अपील की है कि बरसात का मौसम चल रहा है. इस दौरान कई तरह के कीड़े-मकौड़े बढ़ जाते हैं. छिपकली की संख्या में भी इस मौसम में बढ़ोतरी हो जाती है. इसलिए घरों में भी साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये.
10 जुलाई से 10 अगस्त तक स्कूलों में चलेगा सफाई अभियान
अधिकारी स्कूल के किचेन व स्टोर रूम की करेंगे निरीक्षण, लेंगे फोटोसंवाददाता, पटना राज्य के सभी प्रारंभिक स्कूलों में जहां-जहां मध्याह्न भोजन बनता है या फिर दिया जाता है वहां एक महीना तक सघन सफाई अभियान चलेगा. यह अभियान 10 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement