– पटना जंकशन सहित पूरे पूमरे के 77 ट्रेनों को 13 जुलाई कर किया गया रद्द- विकल्प नहीं होने से परेशान हो रहे यात्री संवाददाता, पटनाइटारसी रूट पर फिलहाल कोई राहत दिखती नजर नहीं आ रही है. स्टेशन के ( रूट रिले इंटरलॉकिंग) आरआरआइ सिस्टम में आगजनी के बाद ट्रेनों का लगातार रद्द होने का सिलसिला जारी है. स्थिति यह है कि दानापुर मंडल के अलावा पूरे पूर्व मध्य रेलवे के 77 ट्रेनों को 7 जुलाई से 13 जुलाई तक कैंसिल कर दी गयी है. इससे आगामी 13 तारीख तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इटारसी में रेलवे आरआरआइ केबिन में लगी आग व उस मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क चलने के कारण मजबूरन पूर्व मध्य रेलवे को भी ट्रेन रद्द करना पड़ता है. पटना जंकशन की ये ट्रेन 7 से 13 जुलाई के बीच रहेगी रद्द – 12142 राजेंद्र नगर लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस – 12792 पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस – 12791 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस – 13201 राजेंद्र नगर लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस – 13202 लोक मान्य तिलक राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस – 22351 दानापुर यशवंतपुर एक्सप्रेस -12742 पटना वास्कोडिगामा एक्सप्रेस – 19047 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस -12296 पटना बेंगलुरु संघ मित्रा एक्सप्रेस – 22354 बेंगलुरु पटना प्रीमियम एक्सप्रेस
फिर 13 जुलाई तक 77 ट्रेनें हुई रद्द
– पटना जंकशन सहित पूरे पूमरे के 77 ट्रेनों को 13 जुलाई कर किया गया रद्द- विकल्प नहीं होने से परेशान हो रहे यात्री संवाददाता, पटनाइटारसी रूट पर फिलहाल कोई राहत दिखती नजर नहीं आ रही है. स्टेशन के ( रूट रिले इंटरलॉकिंग) आरआरआइ सिस्टम में आगजनी के बाद ट्रेनों का लगातार रद्द होने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement