पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने हाइलेवल कमेटी में लिया था गिरफ्तारी का निर्णय संवाददाता, पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एलके आडवाणी को 1992 में गिरफ्तार करने का झूठा श्रेय ले रहे हैं. सच तो यह है कि आडवाणी जी की गिरफ्तारी का निर्णय तत्कालीन प्रधान मंत्री वीपी सिंह ने उच्चस्तरीय कमेटी में लिया था. पहले उन्हें यूपी में घुसने से पहले गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया था, किंतु बाद में यह फैसला बदला गया. उक्त खुलासा शनिवार को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने किया. वे विद्यापति भवन में ‘स्थानीय प्राधिकार चुनाव-2015’ विषय पर आयोजित सभा में बोल रहे थे. सभा में भाजपा के भी कई नेता मौजूद थे. पासवन ने कहा कि आडवाणी जी को किस परिस्थिति में और किन कारणों से गिरफ्तार किया गया, उसकी चर्चा अलग से की जा सकती है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार ऐसे भ्रामक दावे किये हैं. वे अल्पसंख्यकों के सबसे बड़े शुभचिंतक होने का दावा करते हैं, किंतु विधान परिषद चुनाव में उन्होंने एक भी अल्पसंख्यक को उम्मीदवार नहीं बनाया. वे नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर अल्पसंख्यकों में भय पैदा कर रहे थे कि देश में दंगा हो जायेगा. वे बताएं कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद कितने दंगे हुए?
BREAKING NEWS
एलके आडवाणी की गिरफ्तारी का झूठा श्रेय ले रहें लालू प्रसाद : पासवान
पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने हाइलेवल कमेटी में लिया था गिरफ्तारी का निर्णय संवाददाता, पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एलके आडवाणी को 1992 में गिरफ्तार करने का झूठा श्रेय ले रहे हैं. सच तो यह है कि आडवाणी जी की गिरफ्तारी का निर्णय तत्कालीन प्रधान मंत्री वीपी सिंह ने उच्चस्तरीय कमेटी में लिया था. पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement