Advertisement
दो गुट भिड़े, पथराव, फायरिंग
भूमि विवाद : रोक के बाद भी विवादित जमीन पर कराया जा रहा था निर्माण पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दुजरा में करीब पांच कट्ठे की विवादित जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और दोनों ओर से जम कर पथराव हुआ. इस दौरान फायरिंग भी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों […]
भूमि विवाद : रोक के बाद भी विवादित जमीन पर कराया जा रहा था निर्माण
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दुजरा में करीब पांच कट्ठे की विवादित जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और दोनों ओर से जम कर पथराव हुआ. इस दौरान फायरिंग भी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से तीन लोगों को चोट आयी है. घटना से पटना-दानापुर मार्ग में दुजरा के पास अफरातफरी हो गयी. दोनों ओर जाम की स्थिति हो गयी और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
दोनों पक्षों को खदेड़ा, तो एक ने जाम कर दी सड़क
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा, सदर एसडीओ अमित कुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी, बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा, कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार, दीघा थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह समेत श्रीकृष्णापुरी व पाटलिपुत्र थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने पथराव कर रहे दोनों पक्षों को खदेड़ा.
इसी बीच एक पक्ष ने सड़क जाम कर दी, जिसे पुलिस ने समझा-बुझा कर हटाया. वहीं किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए वज्रवाहन व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस बल की तैनाती के बाद भी रह-रह कर लोग विवाद करने पहुंच जाते हैं. हालांकि पुलिस बल के सक्रिय रहने से बीच-बचाव कर मामला को शांत करा देता है.
आज दोनों पक्ष पेश करेंगे कागजात
मौके पर उपस्थित सदर एसडीओ ने फिर से कल दोनों पक्षों की बैठक बुलायी है. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
उन लोगों का पक्ष सुनने के लिए बुद्धा कॉलोनी थाने में स्थान निर्धारित किया गया है. उन लोगों के पक्ष सुनने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल उस स्थान पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है.
जानकारी के अनुसार घटना में घायल मो चांद ने दुजरा के परमेश्वर उर्फ बेंगू यादव समेत तीन-चार लोगों के खिलाफ मारपीट, हंगामा व फायरिंग का आरोप लगाते हुए बुद्धा कॉलोनी पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में लगी है. लोगों का आरोप है कि मामला न्यायालय में लंबित है, इसके बाद भी बेंगू यादव वहां निर्माण कार्य करा रहा है.
पुलिस ने दोनों पक्षों को बुद्धा कॉलोनी थाने में बुलाया और उनके कागजात की मांग की गयी. हालांकि दोनों ही पक्षों की ओर से अपने-अपने कागजात को लेकर लोग उपस्थित हुए. सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को थाने में इस मामले पर कुछ भी फैसला नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement