Advertisement
एफिलिएशन मिला नहीं स्कूलों में ले रहे नामांकन
अगर बिहार बोर्ड से संस्थानों को एफिलिएशन नहीं मिला, तो छात्रों को हो सकती है परेशानी पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एफिलिएशन दिया नहीं, लेकिन स्कूलों-कॉलेजों ने नामांकन लेना शुरू कर दिया है. कहीं मैट्रिक, कहीं प्लस टू में एडमिशन लिया जा रहा है. ऐसे में लगभग 50 हजार छात्रों का भविष्य संकट […]
अगर बिहार बोर्ड से संस्थानों को एफिलिएशन नहीं मिला, तो छात्रों को हो सकती है परेशानी
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एफिलिएशन दिया नहीं, लेकिन स्कूलों-कॉलेजों ने नामांकन लेना शुरू कर दिया है. कहीं मैट्रिक, कहीं प्लस टू में एडमिशन लिया जा रहा है. ऐसे में लगभग 50 हजार छात्रों का भविष्य संकट में आ जायेगा. अगर वैसे स्कूलों-कॉलेजों को समिति एफिलिएशन नहीं देती है, तो बाद में छात्रों व अभिभावकों को परेशानी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार 2015 सत्र के एफिलिएशन के लिए 200 स्कूलों और कॉलेजों ने बिहार बोर्ड के पास आवेदन दे रखा है. आवेदन देने में सारी प्रक्रियाएं पूरी की गयी हैं. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स, तीनों ही संकायों में एफिलिएशन के लिए आवेदन दिये गये हैं. लेकिन, अब तक आवेदनों को निबटाने का काम पूरा नहीं किया जा सका है. समिति सूत्रों की मानें, तो आवेदन के लिए संस्थानों ने फीस भी जमा की है. इसके तहत 500 तक के नामांकन के लिए 75 हजार, 500 से 750 तक के नामांकन के लिए एक लाख और 750 से अधिक के नामांकन के लिए डेढ़ लाख फीस निर्धारित है.
आठ माह से नहीं हुई है बैठक : सूत्रों के अनुसार एफिलिएशन पर निर्णय लेने के लिए बिहार विद्यालय समिति की समय-समय पर बैठक होती है. बैठक के माध्यम से आवेदन देने के छह माह के अंदर आवेदनों पर सुनवाई करते हुए स्कूलों-कॉलेजों को संबद्धता देने की प्रक्रिया पूरी की जाती है.
बैठक में यह देखा जाता है कि कौन-सा स्कूल या कॉलेज संबद्धता की शर्तो को पूरा करता है. अगर किसी के आवेदन में कमी रहती है, तो संस्थानों को कमी पूरा करने का निर्देश दिया जाता है. इसके बाद ही संबद्धता मिलती है. इस मसले पर समिति की अंतिम बैठक 21 अक्तूबर, 2014 को हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement