Advertisement
पीएम की घोषणा पर भरोसा नहीं : विजय
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के कृषि, जल संसाधन और जन संपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के वायदे और उनकी घोषणाओं पर बिहार की जनता को अब भरोसा […]
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के कृषि, जल संसाधन और जन संपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के वायदे और उनकी घोषणाओं पर बिहार की जनता को अब भरोसा नहीं रह गया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार को विशेष सहायता, विशेष पैकेज और स्पेशल अटेंशन देने की घोषणाएं की थी. लेकिन, वह आज तक पूरी नहीं हो पायी. उन्होंने कहा कि अब उनकी बातों पर अब कौन भरोसा करेगा. बिहार वासी जानते हैं कि अब बिहार विधानसभा का चुनाव आने वाला है.
इसलिए इस बार भी प्रधानमंत्री कोई लॉलीपाप की घोषणा कर सकते हैं. केंद्र की 14 महीने की सरकार ने बिहार के साथ अनदेखी की है. किसानों से संबंधित योजनाओं में पहले की सरकार शत प्रतिशत राशि बिहार को उपलब्ध कराती थी. इससे किसानों को बड़ी राहत मिलती थी. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसमें आधी कटौती कर दी.
इससे खेती किसानी में लगे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के साथ केंद्र की यह हकमारी अब राज्य की जनता समझने लगी है.
भाजपा पूरी तरह डिरेल हो गयी है. विधानसभा सम्मेलन कर वह जदयू की नकल कर रही है. जदयू ने 2013-14 में ही पार्टी की विधानसभा वार सम्मेलन किया था. अब वह महाप्रचार का प्रचार कर रही है. जबकि जदयू इसमें भी उसे काफी पीछे छोड़ दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement