( फॉलोअप) – पीएमसीएच में भरती लावारिस बच्ची को लेने जमशेदपुर व दिल्ली से पहुंचे लोग – बच्ची के स्वास्थ्य जानने के लिए अधीक्षक के पास दिन भर आते हंै फोन संवाददाता,पटनाएक बच्ची जिसे मंगलवार को छोड़ उसकी मां चली गयी,लेकिन आज उसी बच्ची को कई मां का सहारा मिल गया. उसे नाम दिया गया है परी,जिसे लेने के लिए जमशेदपुर व दिल्ली से भी लोग पीएमसीएच पहुंचे. हर दिन बच्ची का हाल जानने अधीक्षक के पास लोगों का फोन आता है. आज परी की हालत ठीक नहीं है और उसे गहन चिकित्सा के लिए निक्कू में रखा गया है. जहां हर वह मां जिसका बच्चा बीमार है और वहां भरती है. वह उसे देखती है और उसके जल्द ठीक होने की मन्नत भगवान से करती है.पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद कहते हैं कि अभी बच्ची का स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं है. इस कारण से उसे शिशु विभाग में रखा गया है. हर दिन बच्ची को लेने वाले लोगों का फोन आता है,लेकिन बच्ची जब ठीक हो जायेगी,तो उसे पादरी की हवेली में दिया जायेगा. इसकी जानकारी पुलिस को भी दी जायेगी. वहां से प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चा जिसे मिलेगा, वह ले जायेंगे.
BREAKING NEWS
एक मां ने छोड़ा, कई मां का मिला सहारा, मिला नया नाम
( फॉलोअप) – पीएमसीएच में भरती लावारिस बच्ची को लेने जमशेदपुर व दिल्ली से पहुंचे लोग – बच्ची के स्वास्थ्य जानने के लिए अधीक्षक के पास दिन भर आते हंै फोन संवाददाता,पटनाएक बच्ची जिसे मंगलवार को छोड़ उसकी मां चली गयी,लेकिन आज उसी बच्ची को कई मां का सहारा मिल गया. उसे नाम दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement