Advertisement
विपक्ष के नेता के रूप में ही जाने जायेंगे सुशील मोदी
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी चाहते हैं कि बिहार सरकार कुछ भी निर्णय ले तो उनकी राय लें, लेकिन वे भूल जाते हैं कि उनकी जगह विपक्ष में है. वे विपक्षी नेता के तौर पर ही आगे जाने जायेंगे. सुशील मोदी क्या […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी चाहते हैं कि बिहार सरकार कुछ भी निर्णय ले तो उनकी राय लें, लेकिन वे भूल जाते हैं कि उनकी जगह विपक्ष में है. वे विपक्षी नेता के तौर पर ही आगे जाने जायेंगे. सुशील मोदी क्या चाहते हैं कि सरकार उनके पास जाये और किसी भी कानून व नीति पारित कराने के लिए उनसे एनओसी ले?
दो महीने में चुनाव है तो क्या सरकार का काम करना छोड़ दें. जनकल्याण की योजनाओं को पारित नहीं करें. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास नीति से बिहार की ब्रांडिंग होगी ताकि देश-विदेश के लोग यह जान सकें कि बिहार में कहां-कहां पर्यटन स्थल है. पर्यटन के विकास से ही बिहार का विकास होगा. पर्यटन से संबंधित क्षेत्र होटल उद्योग, ढाबा, परिवहन, सड़क और विश्रम गृहों को विकसित किया जायेगा. बिहार के लोगों को पर्यटन के लिए टूरिस्ट गाइड, टूर ऑपरेटर और होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
पर्यटन उद्योग बढ़ने से रोजगार का सृजन होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार राज्य सेवा निवेश नीति के माध्यम से राज्य के आमजनों को गुणवत्ता पूर्व और प्रभावी चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्राइमरी, सेकेंड्री और टरशियरी स्तर के चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक स्पेशयलिटी, सुपर स्पेशयलिटी, मल्टी स्पेशयलिटी व मेडिकल कॉलेज खुलेंगे ताकि राज्य की जनता को इन संस्थानों से उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement