27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक का आखिरी दिन आज वरना गेंद विपक्ष के पाले में

मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला पटना : नगर निगम के विपक्षी पार्षदों ने 27 जून को मेयर अफजल इमाम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने का अधिकार मेयर को है और नगरपालिका एक्ट के अनुसार मेयर को सात दिनों में बैठक की तिथि तय करनी है. एक्ट के […]

मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला
पटना : नगर निगम के विपक्षी पार्षदों ने 27 जून को मेयर अफजल इमाम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने का अधिकार मेयर को है और नगरपालिका एक्ट के अनुसार मेयर को सात दिनों में बैठक की तिथि तय करनी है. एक्ट के प्रावधान के अनुसार मेयर को 3 जुलाई (शुक्रवार) तक ही बैठक की तिथि तय करनी है.
अगर मेयर बैठक की तिथि तय नहीं करते हैं,तो विपक्षी पार्षद एक तिहाई पार्षदों की बहुमत से बैठक की तिथि व समय तय कर नगर आयुक्त को बैठक कराने का आदेश दे सकते हैं.
दिन भर रणनीति तैयार करने में जुटे रहे मेयर
अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद गुरुवार को मेयर अफजल इमाम
अपने कार्यालय नहीं पहुंचे. पूरे दिन मेयर ने अपने समर्थक पार्षदों के साथ रणनीति तैयार की. इस दौरान अपने घर के कार्यालय के साथ साथ समर्थक पार्षदों से भी मिले और बैठक की तिथि पर
विचार-विमर्श किया. मेयर ने बताया कि हमें सिर्फ बैठक की तिथि तय करनी है. समय आने पर बैठक की तिथि भी तय कर दी जायेगी. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के नेता लाये हैं,तो बहुमत भी
उन्हें ही जुटाना है.
हर स्थिति में मेयर को है हारना
विपक्षी पार्षदों का नेतृत्व कर रहे डिप्टी मेयर 28 जून से 27 से 30 पार्षदों के साथ शहर से बाहर निकल गये हैं. वैष्णो देवी के दर्शन के बाद गुरुवार को दाजिर्लिंग पहुंच गये. डिप्टी मेयर ने फोन पर बताया कि यह बात सही है कि बहुमत हमको सिद्ध करना है. हम बहुमत सिद्ध करने के लिए तैयार हैं.
मेयर अविश्वास प्रस्ताव फेस करे या फिर इस्तीफा देकर चुनाव पड़े. मेयर को हारना तय है. पिछले वर्ष की गलती इस बार नहीं होने वाली है. वहीं, स्थायी समिति सदस्य व वार्ड पार्षद आभा लता ने बताया कि बैठक की तिथि भी तय होगी और अविश्वास प्रस्ताव भी जीतेंगे. विपक्ष अपनी तैयारी पूरी करे. डिप्टी मेयर पार्षदों को घूमा रहे हैं,तो वोट पटना में आ कर ही देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें