Advertisement
परचा पर चर्चा की तरह यह कार्यक्रम भी फेल
‘हर घर दस्तक’ पर भाजपा ने की टिप्पणी पटना : मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने गुरुवार से जदयू के शुरू हुए अभियान ‘ हर घर दस्तक’ कार्यक्रम पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा है कि चाहे जितने भी घर में मुख्यमंत्री दस्तक दे लें, उन्हें ‘ मजूरी’ (मजदूरी) नहीं मिलनेवाली है. घर-घर दस्तक शुरू […]
‘हर घर दस्तक’ पर भाजपा ने की टिप्पणी
पटना : मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने गुरुवार से जदयू के शुरू हुए अभियान ‘ हर घर दस्तक’ कार्यक्रम पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा है कि चाहे जितने भी घर में मुख्यमंत्री दस्तक दे लें, उन्हें ‘ मजूरी’ (मजदूरी) नहीं मिलनेवाली है.
घर-घर दस्तक शुरू होने के कुछ ही देर बादपूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पर्चा पर चर्चा की तरह यह कार्यक्रम फेल हो गया है. कार्यकर्ता उनके पास हैं ही नहीं. जनता का भरोसा वे खो ही चुके हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने सवाल किया कि जब जनता को आपकी जरूरत सबसे ज्यादा महसूस हुई, उस वक्त तो उनको फुरसत नहीं थी, अब चुनाव के वक्त घर-घर जाकर दस्तक देने का समय कैसे मिल गया.
छपरा में मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत हो गयी, लोग मर्माहत थे, लेकिन वे बच्चों के एक भी परिवार के पास नहीं गये, किसी के घर पर दस्तक नहीं दिया.
बगहा में पुलिस फायरिंग में छह आदिवासी मारे गये, लेकिन उन्हें आंसू पोंछने का समय नहीं मिला. पटना के गांधी मैदान में आतंकी धमाकों में छह लोग मारे गये, भले ही वे भाजपा की सभा में आये थे, लेकिन थे तो बिहार की ही. क्या उन्हें सांत्वना देने नहीं जाना चाहिए.
जनता दिखायेगी चुनाव में नीतीश को ठेंगा : मंगल
इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि उनका घर- घर दस्तक कार्यक्रम नाटक के अलावा कुछ नहीं है.
पांडेय ने मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि छपरा मिड डे मील, गांधी मैदान में भगदड़ व नरेंद्र मोदी की रैली में आतंकी हमले में मारे गये लोगों के किसी परिजन का आंसू पोंछने मुख्यमंत्री नहीं गये. अब वोट के लिए दस्तक दे रहे हैं. दुख में लोग उन्हें याद नहीं आते हैं. जनता उन्हें दस्तक के उत्तर में ठेंगा दिखायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement