35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघवेंद्र ने दिया राजग प्रत्याशी को समर्थन

पटना : विधान परिषद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पटना के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विधान परिषद चुनाव पर चर्चा की और सहयोग की अपील की. बैठक में ही स्थानीय निकाय की पटना सीट पर खड़े निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र ने राजग प्रत्याशी भोला यादव को समर्थन […]

पटना : विधान परिषद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पटना के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विधान परिषद चुनाव पर चर्चा की और सहयोग की अपील की.
बैठक में ही स्थानीय निकाय की पटना सीट पर खड़े निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र ने राजग प्रत्याशी भोला यादव को समर्थन देने की घोषणा की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे की त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. प्रतिनिधियों के अधिकारों और उनकी सुविधाओं की सरकार ने घोर उपेक्षा की. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत ने की.
पांडेय ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि कहा कि समय आ गया है वे अपने अपमान का बदला लें. चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं. यह जीत पटना जिले की सभी चौदह विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालेगी. राजग ने विधानसभा चुनाव में 185 प्लस के साथ सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है. भाजपा गंठबंधन की सरकार बनी तो स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का सम्मान और बढ़ेगा.
विधानसभा चुनाव में जीत के लिए विधान परिषद की जीत जरूरी है.पार्टी प्रत्याशी भोला यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग की अपील की. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता विधायक डॉ उषा विद्यार्थी, विधायक आशा सिन्हा, अनिल कुमार, नितिन नवीन, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव, पटना महानगर अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय, ग्रामीण जिलाध्यक्ष जनार्दन कुमार, अरूण, पूर्व उप महापौर विनय कुमार पप्पू आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन राजेश मुखिया ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें