35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में कैंप लगा निबटाये जायेंगे दाखिल-खारिज के मामले

14 जुलाई से होगी शुरुआत, जिला प्रशासन ने तैयार किया कैलेंडर पटना : दाखिल-खारिज के बढ़ते मामले व भू-अभिलेखों के कंप्यूटराइजेशन को लेकर पंजी टू के अपडेशन को लेकर जिला प्रशासन ने पंचायत स्तर पर दाखिल-खारिज शिविर लगाने का निर्णय लिया है. यह शिविर 14 जुलाई से 08 सितंबर के बीच हर महीने के दूसरे […]

14 जुलाई से होगी शुरुआत, जिला प्रशासन ने तैयार किया कैलेंडर
पटना : दाखिल-खारिज के बढ़ते मामले व भू-अभिलेखों के कंप्यूटराइजेशन को लेकर पंजी टू के अपडेशन को लेकर जिला प्रशासन ने पंचायत स्तर पर दाखिल-खारिज शिविर लगाने का निर्णय लिया है. यह शिविर 14 जुलाई से 08 सितंबर के बीच हर महीने के दूसरे व चौथे मंगलवार को लगाया जायेगा. जिला प्रशासन ने इसको लेकर कैलेंडर तैयार कर लिया है. डीएम अभय कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश भी दिया है.
सीओ,सीआइ व हलका कर्मी रहेंगे मौजूद
डीएम ने कहा कि 14 व 28 जुलाई, 11 व 25 अगस्त तथा 08 सितंबर को लगाये जानेवाले शिविरों में सीओ से लेकर सीआइ व हल्का कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. यह शिविर संबंधित पंचायत में चिह्न्ति स्थल पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक लगेगा. कैंप के पूर्व चिह्न्ति स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि अधिक- से- अधिक लोग उसका फायदा उठा सकें.
ऑन द स्पॉट निबटाएं मामला : डीएम
डीएम ने कहा कि शिविर का मकसद सिर्फ आवेदन इकट्ठा करना नहीं, बल्कि उसका त्वरित निष्पादन करना भी है. ऐसे आवेदन जिसमें कोई विवाद नहीं है, उसे जांचोपरांत तत्काल ही निष्पादित किया जाये.
विवादवाले मामलों में विधिवत सूचना देकर सुनवाई के बाद आदेश पारित किया जाये. प्रथम शिविर में दायर होनेवाले मामलों का निष्पादन किसी भी हालत में दूसरा शिविर लगने से पहले कर लिया जाये. डीएम ने कहा कि कैंप आयोजन स्थल में किसी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल जिला मुख्यालय को इसकी सूचना दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें