21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती पर तेजाब फेंक किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

भूमि को लेकर चल रहा था विवादपीडि़ता के पिता की हत्या के मामले में पट्टीदारों को बनाया गया था आरोपितकेस को उठाने के लिए बनाया जा रहा था दबाव महाराजगंज. थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश में एक युवती पर तेजाब फेंक कर घायल कर दिया गया. घटना के संबंध में […]

भूमि को लेकर चल रहा था विवादपीडि़ता के पिता की हत्या के मामले में पट्टीदारों को बनाया गया था आरोपितकेस को उठाने के लिए बनाया जा रहा था दबाव महाराजगंज. थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश में एक युवती पर तेजाब फेंक कर घायल कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पट्टीदारों के बीच भूमि संबंधी विवाद को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था, जिसमें युवती के पिता की हत्या लगभग तीन माह पूर्व कर दी गयी थी. इसको लेकर महाराजंगज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पट्टीदारों को आरोपित किया गया था. युवती पोखरा गांव के स्व धीरेंद्र सिंह की पुत्री व गुड्डू कुमार सिंह की बहन नीरज कुमारी (उम्र 24) बतायी जाती है. युवती की शादी नहीं हुई है. भाई गुड्डू सिंह के बयान पर महाराजंगज थाने में प्राथमिकी संख्या 147/15 दर्ज की गयी. आवेदन में जख्मी युवती के भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि पिता की हत्या में पट्टीदारों को आरोपित बनाया गया था. केस को उठाने के लिए मेरे परिवार पर दबाव पट्टीदारों द्वारा बनाया जा रहा था. बहन नीरज कुमारी घर पर गुरुवार को अकेली थी. मौका पाकर बिक्रमा सिंह की पत्नी लालझरी देवी और उसकी बेटी सरस्वती नीरज कुमारी के पास पहुंची. युवती पिता कीहत्या में दर्ज प्राथमिकी को उठाने की दबाव बनाने लगी. युवती द्वारा विरोध करने पर योजना के तहत नीरज कुमारी के शरीर पर तेजाब फेंक डाला. स्थानीय लोगों ने युवती को इलाज के लिए महाराजगंज पीएचसी लाया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देख सीवान रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें