– ओबीसी बनाने का करता था काम, जालसाज वकील के पास से स्टांप भी मिलासंवाददाता, पटनासमाहरणालय परिसर में गुरुवार को फर्जी दस्तावेजों के साथ एक वकील मो आलम को गिरफ्तार किया गया है. सदर एसडीओ अमित कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा है. मो आलम की गाड़ी की डिक्की और बैग से ओबीसी के दर्जनों नये-पुराने फर्जी सर्टिफिकेट, फॉर्म, मुहर, सादे कागज पर सटे एक ही नंबर के दो स्टांप भी जब्त किये गये हैं. एसडीओ ने वकील को पकड़ कर गांधी मैदान थाने को सौंप कर उस पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है. इसमें स्टांप एक्ट भी शामिल करने के लिए कहा गया है. अनुमंडल न्यायालय में वकालत करनेवाले वकील के बारे में कई दिनों से एसडीओ को शिकायत मिल रही थी. यहां तक कि वह अनुमंडल के अन्य कर्मियों को धमकी देता था. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी. एसडीओ ने बताया कि वकील के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है, उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर गांधी मैदान थाने में जालसाज वकील पर कार्रवाई करने से पुलिस डरती रही. पुलिस ने कहा कि यह वकील का मामला है, इस कारण वह करेंगे. सदर एसडीओ ने जब थाने भेजा, तो पुलिस ने एफआइआर नहीं की. इसके बाद में मजिस्ट्रेट को भेज कर कार्रवाई सुनिश्चित की गयी.
BREAKING NEWS
फर्जी दस्तावेजों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पकड़ा गया वकील
– ओबीसी बनाने का करता था काम, जालसाज वकील के पास से स्टांप भी मिलासंवाददाता, पटनासमाहरणालय परिसर में गुरुवार को फर्जी दस्तावेजों के साथ एक वकील मो आलम को गिरफ्तार किया गया है. सदर एसडीओ अमित कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा है. मो आलम की गाड़ी की डिक्की और बैग से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement