माले की जांच दल ने पार्टी सचिव को सौंपी रिपोर्ट संवाददाता, पटना नालंदा के नीरपुर गांव के स्कूल में दो बच्चों की मौत की घटना की उच्च स्तरीय जांच हो. सरकार से उक्त मांग गुरुवार को घटना की जांच करने गयी माले की टीम ने की है. माले ने घटना की जांच के लिए राजाराम, नालंदा जिला के पार्टी सचिव मनमोहन, सुधीर कुमार, पाल बिहारी पाल, रामधनी प्रसाद और जैनेंद्र प्रसाद को भेजा था. माले की जांच दल ने पार्टी मुख्यालय को समर्पित अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दोनों बच्चों की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गयी है. माले की जांच टीम ने मेडिकल रिपोर्ट को फरजी करार दिया है. माले की जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दोनों बच्चे रवि रंजन और सागर कुमार डीपीएस स्कूल के आवास में रहते थे. जांच टीम ने अन्य स्कूली बच्चों से घटना को ले कर बात की. बच्चों ने बताया कि 27 जून की रात में स्कूल प्रशासन ने दोनों बच्चों की जबरदस्त पिटाई की थी. 28 जून को दोनों की लाश स्कूल से 400 मीटर दूर मिली. दोनों बच्चों के हाथ टूटे हुए मिले और मुंह से खून भी निकल रहा था. माले ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग सरकार से की है, ताकि सच सामने आ सके.
BREAKING NEWS
राजपाट : नालंदा में दो बच्चों की मौत की घटना की हो उच्चस्तरीय जांच : माले
माले की जांच दल ने पार्टी सचिव को सौंपी रिपोर्ट संवाददाता, पटना नालंदा के नीरपुर गांव के स्कूल में दो बच्चों की मौत की घटना की उच्च स्तरीय जांच हो. सरकार से उक्त मांग गुरुवार को घटना की जांच करने गयी माले की टीम ने की है. माले ने घटना की जांच के लिए राजाराम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement