पिछले 27 फरवरी को एक व्यक्ति की कर दी थी हत्या नाम बदल कर रह रहा था दिल्ली में पटना/आरा. बिहार के रहनेवाले हत्या के एक आरोपित और करोलबाग इलाके में फर्जी पहचान से ढाबा चला रहे एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने गुुरुवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भरत यादव के रूप में की गयी है. वह बिहार के भोजपुर जिले में एक युवक की हत्या का आरोपित है. उसकी गिरफ्तारी कराने में मददगार किसी तरह की सूचना देने पर 15,000 रुपये का इनाम था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस की कई टीमें उसे तलाश रही थी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अक्सर ठिकाना बदल लेता था. दिल्ली में आरोपित करोलबाग इलाके में एक ढाबा चलाता था, उसे अपराध शाखा की एक टीम ने कल प्रगति मैदान में भैरो मंदिर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने इस बात का खुलासा किया कि वह भोजपुर मंे अवैध रूप से शराब का धंधा करता था. अपने भतीजे हलचल की पिछले साल नवंबर में हुई हत्या का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ इस साल 27 फरवरी को भुवन नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बारे में बिहार पुलिस को सूचना दे दी गयी है.
आरा का इनामी अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार
पिछले 27 फरवरी को एक व्यक्ति की कर दी थी हत्या नाम बदल कर रह रहा था दिल्ली में पटना/आरा. बिहार के रहनेवाले हत्या के एक आरोपित और करोलबाग इलाके में फर्जी पहचान से ढाबा चला रहे एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement