इसके लिए राज्य स्तर पर सघन प्रचार प्रसार अभियान चलाया जायेगा. नवीन मिश्र ने बताया कि इसके साथ ही राज्य स्तर पर कई समस्याएं है.
शहरी क्षेत्र में ऑटो को परमिट देना रोक दिया गया जबकि प्राइवेट कैब को अनुमति दे रही है. चार सूत्री मांग में परमिट जारी करने, बकरी मार्केट, जंकशन और जीपीओ पुल के नीचे घेरा तोड़ कर सुव्यवस्थित स्टैंड बनाया जाये, अशोक सिनेमा से बुद्ध स्मृति पार्क रोड तक मरम्मत और सफाई हो और गायघाट से गांधी मैदान तक वन वे समाप्त किया जाना शामिल है. मौके पर बिजली प्रसाद, चुन्नू सिंह, नवीन मिश्र, प्रदीप कुमार, पप्पू प्रसाद, बंटी, देवेंद्र तिवारी, मो मुतरुजा अली आदि उपस्थित थे.