28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटीबीसी : पैसा लेकर चहेते को दे रहा था टेंडर, हंगामा

पटना: बिहार टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन (बीटीबीसी) में बुधवार को हंगामा हुआ. हंगामा उस वक्त हुआ जब टेंडर खोलने की पैनल कमेटी द्वारा आवेदकों के फाइनेंसियल टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. सम्राट ऑफसेट प्रिटिंग प्रेस के मालिक द्वारा टेंडर प्रक्रिया में धांधली करने व बिना सूचना के फाइनेंसियल टेंडर को पूरा करने के मामले […]

पटना: बिहार टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन (बीटीबीसी) में बुधवार को हंगामा हुआ. हंगामा उस वक्त हुआ जब टेंडर खोलने की पैनल कमेटी द्वारा आवेदकों के फाइनेंसियल टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. सम्राट ऑफसेट प्रिटिंग प्रेस के मालिक द्वारा टेंडर प्रक्रिया में धांधली करने व बिना सूचना के फाइनेंसियल टेंडर को पूरा करने के मामले पर बहस छिड़ गयी.

पैनल कमेटी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के दौरान हॉल में मौजूद पेपर को फाड़ डाला. कोतवाली थाना ने पैनल कमेटी पर लगाये गये आरोपों की पूछताछ की. सम्राट ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस के मैनेजर इंद्रजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टेंडर खोलने की दो प्रक्रिया होती हैं. पहली प्रक्रिया के अनुसार तकनीकी टेंडर के खोलने के बाद फाइनेंशियल टेंडर खोला जाता है. इसकी सूचना सभी आवेदकों को दी जाती है,जिन्होंने टेंडर के लिए अप्लाई किया है. इसकी सूचना प्रकाशित की जाती है. नोटिस बोर्ड पर इसकी जानकारी दी जाती है. ऐसे में बीते मंगलवार को तकनीकी टेंडर खोला गया है. आज फाइनेंसियल टेंडर खोले जाने की बगैर सूचना दिये टेंडर खोलने का काम किया जा रहा है.

कॉरपोरेशन ने रखा अपना पक्ष
बीटीबीसी के शैक्षिक निबंधक के के सिंह ने बताया कि टेंडर में 22 आवेदन आये हैं. सभी प्रक्रिया सरकारी आदेशानुसार किये जा रहे हैं. 30 जून को तय तिथि के अनुसार तकनीकी टेंडर खोला गया. इसमें 14 आवेदक आये. इनमें सम्राट ऑफसेट प्रिटिंग प्रेस के भी लोग उपस्थित रहे. इसी टेंडर में फाइनेंसियल टेंडर खोलने का भी निर्णय लिया गया था. इसकी जानकारी तक नीकी टेंडर में उपस्थित सभी आवेदकों को दी गयी थी. उन्होंने बताया कि पूर्व में टेक्सटबुक निदेशक ने बिना टेंडर के लिखित आदेश पर किताब छपाई का आदेश दिया था. बाद में टेक्सट्बुक के वर्तमान निदेशक के सैंथिल के आदेशानुसार इसे रद्द करते हुए टेंडर निकाला गया. इसके बाद सम्राट ऑफसेट ने पटना हाइकोर्ट में केस किया,जिसकी सुनवाई एक जुलाई को हुई. कोर्ट ने 10 दिनों का समय दिया गया है.
इसलिए हुआ टेंडर
सम्राट ऑफसेट प्रिटिंग प्रेस के जरिये बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा क्लास टू के लिए हिंदी, गणित ,अंगरेजी व पर्यावरण कार्य पुस्तिका की छपाई की जानी है. नौ सदस्यीय पैनल कमेटी द्वारा टेंडर खोला जाता है, जो बुधवार को फाइनेंसियल प्रक्रिया को पूरी करने के साथ पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें