यह सेवा शुरू होने से काफी हद तक सड़क हादसे में जख्मी मरीजों की जान बचायी जा सकती है क्योंकि अक्सर जाम की स्थिति में एंबुलेंस को आने में समय लगता है. इस सेवा के शुरू होने पर अब गांधी सेतु पर दुर्घटना में जख्मी लोगों का तुरंत इलाज हो सकेगा.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में घायलों की बचायी जा सकेगी जान, सेतु पर एंबुलेंस सेवा शुरू
पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर अक्सर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अब एंबुलेंस की सेवा शुरू की गयी है. बुधवार को आइजी (प्रोविजन) पंकज दराद ने इस सेवा का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने की. इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार व […]
पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर अक्सर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अब एंबुलेंस की सेवा शुरू की गयी है. बुधवार को आइजी (प्रोविजन) पंकज दराद ने इस सेवा का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने की.
इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार व हाइवे डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष उदय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि संस्था की ओर से एंबुलेंस सेवा दी गयी है, जबकि विभाग की ओर से भी एक एंबुलेंस मिलना है, जिसमें एक एंबुलेंस गांधी सेतु के पाया संख्या 46 के पास रहेगा, जबकि दूसरा एंबुलेंस जो एक दो दिनों में आयेगा, उसको जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास रखा जायेगा ताकि दुर्घटना की स्थिति में तत्काल जख्मी मरीजों को निकट के अस्पताल में पहुंचाया जाये.
महिलाओं को मिलेगी बाथरूम की सुविधा
ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि गांधी सेतु के पाया संख्या 46 के पास संस्था के सहयोग से महिलाओं व बच्चों के लिए बाथरूम का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही पटना पुलिस ने पीने के पानी की व्यवस्था भी की है. यह सुविधा संस्था की ओर से भी उपलब्ध कराया जायेगा. इन सुविधाओं के उपलब्ध होने से काफी राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement