Advertisement
सूबे में बढ़ रहा अपराध लोग कर रहे पलायन: शाहनवाज
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा का संसदीय बोर्ड तय करेगा कि नेता कौन होगा. चुनाव के पहले या बाद में नेता पद का एलान होगा, यह भी संसदीय बोर्ड तय करेगा. राजग में इसको लेकर कोई विवाद नहीं है. हुसैन ने सूबे में बढ़े अपराध पर चिंता जताते […]
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा का संसदीय बोर्ड तय करेगा कि नेता कौन होगा. चुनाव के पहले या बाद में नेता पद का एलान होगा, यह भी संसदीय बोर्ड तय करेगा. राजग में इसको लेकर कोई विवाद नहीं है. हुसैन ने सूबे में बढ़े अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि अब बिहार की चर्चा अपराध की वजह से पूरे देश में हो रही है. अपराध के चलते लोगों का पलायन हो रहा है. अब तो मुख्यमंत्री का गृह जिला भी अछूता नहीं है. ललित मोदी प्रकरण पर कहा कि सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे बेदाग हैं. किसी का इस्तीफा नहीं होगा. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है. वे बुधवार को भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
हुसैन ने कहा कि भाजपा में सक्षम लोगों की कमी नहीं है. सही समय पर संसदीय बोर्ड नेता पद के नाम का एलान कर देगा. नेता पद को लेकर राजग में भी कोई मतभेद नहीं है. सभी का एक ही मकसद है बिहार को कुशासन से मुक्ति दिलाना. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से बिहार की चर्चा देश भर में अपराध की वजह से हो रही है. अपराध के चलते लोग पलायन करने लगे हैं. बिहार में अब कानून का राज नहीं रह गया है. भय की स्थिति है. पटना व पूरे राज्य में सिर्फ होर्डिग में ही सुशासन दिख रहा है जमीन पर नहीं. बढ़ता बिहार नहीं घटता बिहार की स्थिति है.
पुलिस के सामने पीट-पीट कर हत्या हो जा रही है. चुनाव के पहले ही जंगलराज का पार्ट दो दिख रहा है. बिहार में सिर्फ अपराध, भ्रष्टाचार व अहंकार बढ़ा है. विधान परिषद चुनाव में जिस तरह मतदाताओं को डराने – धमाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है, वह भाजपा को स्वीकार नहीं है. बिहार की बदनामी के लिए जदयू और नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. कांग्रेस को कीचड़ उछालने का खेल बंद कर देना चाहिए. महल पर बेकार की राजनीति हो रही है. ललित मोदी प्रकरण पर कहा कि सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे वेदाग हैं किसी का इस्तीफा नहीं होगा. स्वराज कौशल पर कांग्रेस बेवजह सवाल उठा रही है. कांग्रेस को ललित मोदी को उत्तर देना चाहिए. खुद सोनिया गांधी आगे आकर उत्तर दें. लालू प्रसाद द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने पर कहा लालू जी क्यों नहीं अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करते हैं. भाजपा में जाति- धर्म पर नहीं सक्षमता पर सबकुछ तय होता है.
अपराध की वजह से देश में बिहार की चर्चा, लोग कर रहे हैं पलायन
सुषमा, वसुंधरा दोनों बेदाग, नहीं देगी इस्तीफा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement