जब उनके फैसले सही थे, जनहित में थे तो उनका कसूर क्या था? वे महादलित परिवार से आते हैं इसलिए उनके फैसलों को रद्द कर उसे शुद्धीकरण कर वे लागू कर रहे हैं. नीतीश कुमार में थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिस पदाधिकारियों को 13 महीने का वेतन देने का निर्णय लिया था, लेकिन उन्होंने इसमें इंस्पेक्टर को हटा दिया. इसी प्रकार ठेके में आरक्षण में 25 लाख तक के ठेके के आरक्षण का प्रावधान किया गया था, लेकिन उसमें कटौती कर 15 लाख कर दिया गया है. ठेके पर बहाल कर्मियों को नियमित करने के लिए कमेटी गठन करने का मांझी कैबिनेट ने जो निर्णय लिया था उसे भी वे स्वीकार कर लिये हैं.
Advertisement
मेरे फैसलों को लागू कर रहे नीतीश : मांझी
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके ही लिये फैसलों को एक-एक कर लागू करने का आरोप लगाया है. स्टैंड रोड के 12 एम स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उनकी कैबिनेट ने जो 34 फैसले लिये थे, उसे तो पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने […]
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके ही लिये फैसलों को एक-एक कर लागू करने का आरोप लगाया है. स्टैंड रोड के 12 एम स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उनकी कैबिनेट ने जो 34 फैसले लिये थे, उसे तो पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रद्द कर दिया, लेकिन अब हल्का फेरबदल कर एक-एक कर लागू कर रहे हैं. यह गरीबों के हित में उचित नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुरसी के लिए दलितों की भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने फैसलों को रद्द कर पाप किया, जो राज्य हित में अपराध है.
यह बात जनता के सामने आ गयी है. इसकी सजा आगामी चुनाव में उन्हें जनता जरूर देगी. विधायक अनंत सिंह के मामले पर कहा कि नीतीश कुमार कार्रवाई नहीं करना चाहते थे, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दबाव में उन्होंने यह काम किया है. प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल, भीम सिंह, नीतीश मिश्र, विजय यादव व दानिश रिजवान मौजूद थे.
विप चुनाव में एनडीए के पक्ष में करेंगे प्रचार
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मंगलवार को भाजपा नेता सुशील मोदी के साथ बैठक में औपचारिक बातें हुई थी. उन्होंने विधान परिषद् चुनाव में सहयोग मांगा है. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के सभी नेता एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे. हम ने इस चुनाव में एक भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. उम्मीदवार चाहे भाजपा, लोजपा या रालोसपा के हों सभी 24 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने में वे सहयोग देंगे. इसके लिए वे तीन जुलाई को गया और औरंगाबाद में प्रचार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement