30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में बंधुआ बनी रही सीमा, प्रताड़ना का मामला दर्ज

पटना/खगौल: शादी के बाद से ही बहू सीमा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा. जब ससुराल वाले घर से बाहर कहीं जाते तो उसे घर में छोड़ देते थे और बाहर से ताला बंद कर देते थे. पिछले आठ सालों से ससुराल में बंधुआ बन कर रह रही बहू ने अब प्रताड़ना का मामला […]

पटना/खगौल: शादी के बाद से ही बहू सीमा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा. जब ससुराल वाले घर से बाहर कहीं जाते तो उसे घर में छोड़ देते थे और बाहर से ताला बंद कर देते थे. पिछले आठ सालों से ससुराल में बंधुआ बन कर रह रही बहू ने अब प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. उसके आवेदन पर खगौल थाने की पुलिस ने पति चिंटू, सास व ससुर पर मामला दर्ज कराय है. अब उसका कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जायेगा. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दरअसल खगौल थाना क्षेत्र के दल्लूचक निवासी चिंटू कुमार की पत्नी सीमा देवी ने अपने पति चिंटू, ससुर अयोध्या साह व सास कौशल्या देवी के विरुद्ध प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है़ जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद निवासी रघुवीर साह की पुत्री सीमा की शादी दल्लूचक खगौल निवासी अयोध्या प्रसाद के पुत्र चिंटू कुमार के साथ 2007 में हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद पति,ससुर व सास ने मिल कर सीमा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
क्या है सीमा के पिता का आरोप : सीमा के पिता अयोध्या साह ने बताया कि मैं अपनी पुत्री का विदाई कराने के लिए आता था, तो मुङो कोई बहाना बना कर नहीं भेजते थे. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को घर में बंधक बना कर रखते थ़े विवाहिता ने बयान में बताया है कि ससुराल वालों को जब भी बाहर जाना होता था, मुङो घर में ताला बंद करके जाते थ़े मुङो घर से बाहर नहीं निकलने देते थ़े.
उन्होंने बताया कि मेरे इकलौते भाई की मौत की घटना को मुझसे ससुराल वालों ने छुपा दिया और मुङो मायके नहीं भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सीमा के बयान पर मामला दर्ज कर व न्यायालय में 164 के बयान दर्ज करा कर महिला को उसके पिता के हवाले किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें