– एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर नजर रखने के लिए एयर इंटेलिजेंस यूनिट गठितसंवाददाता, पटनाविधान परिषद चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के साथ कई राउंड की बैठक के बाद आयकर विभाग चुनावी मैदान में कुश्ती करने के लिए उतरे सभी प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखने के लिए आयकर विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. विभाग ने इसके लिए अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. कैश का मूवमेंट बैंक खातों में किस तरह से हो रहा है. किसी एक पार्टी से एक बार में 20 हजार से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करने पर खासतौर से नजर रहेगी. इसके अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत ऐसे अन्य स्थानों पर नजर रखने के लिए खासतौर से एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआइयू) का गठन किया गया है. यह एआइयू इन सार्वजनिक स्थानों पर सामानों के साथ कैश के मूवमेंट या कैश लाने ले-जाने पर नजर रखेगी. प्रत्याशियों से जुड़े लोगों की गतिविधि पर भी नजर रखी जायेगी.सभी 40 विधान सभा क्षेत्र में नजर रखने के लिए आयकर विभाग के उप-निदेशक के नेतृत्व में इनकम टैक्स अधिकारियों और इंस्पैक्टरों की एक टीम बनायी गयी है, जो संबंधित विधान सभा क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा चुनाव से संबंधित किसी तरह की शिकायत प्राप्त करने के लिए चौबीस घंटे का एक टॉल फ्री और लैंडलाइन नंबर जारी किया गया है. आयकर विभाग में मौजूद इन नंबरों पर किसी भी समय शिकायत की जा सकती है. नंबर हैं, 1800-345-6349 (टॉल-फ्री), 0612-2504006 (लैंड लाइन) और 0612-2504538 (फैक्स).
प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए आयकर हुआ मुस्तैद
– एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर नजर रखने के लिए एयर इंटेलिजेंस यूनिट गठितसंवाददाता, पटनाविधान परिषद चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के साथ कई राउंड की बैठक के बाद आयकर विभाग चुनावी मैदान में कुश्ती करने के लिए उतरे सभी प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखने के लिए आयकर विभाग पूरी तरह से मुस्तैद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement