तसवीर जेपी 27- पीएमसीएच प्रशासन अखबारों के माध्यम से देगा बच्चे की जानकारी – स्वयं सेवी संस्था से भी ली जायेगी मदद संवाददाता, पटनादस साल की एक मासूम को ‘ बेटी ‘ होने की सजा मिली है. मंगलवार को एक अभागी मां मात्र दस दिन की बच्ची को पीएमसीएच के टाटा वार्ड में छोड़ कर फरार हो गयी. सुबह 9.30 बजे इस लावारिस बच्ची की जानकारी मिलने के बाद इसे देखने को वार्ड में भीड़ जमा हो गयी. बच्ची को टाटा वार्ड की स्टाफ नर्स और समाजसेवी विजय कुमार ने अपने पास रख लिया. फिर इसकी जानकारी पुलिस व अस्पताल प्रशासन को दी. बहुत से लोग इस बच्ची को अपनाना चाह रहे थे. जब बच्ची की जानकारी अस्पताल प्रशासन को मिली, तो उसने तुरंत बच्ची को एनआइसीयू में भरती कराया और उसके स्वास्थ्य की जांच की गयी. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि बच्ची लगभग 10 दिन की है, जिसे टाटा वार्ड में कोई छोड़ कर कोई भाग गया है. बच्ची को अभी एनआइसीयू में भरती करा कर इलाज किया जा रहा है. क्योंकि उसमें थोड़े संक्रमण की संभावना है. उन्होंने कहा कि बच्ची का वजन सवा दो किलो का है और वह स्वस्थ दिख रही है. बच्ची के मां-बाप को खोजने के लिए अखबारों का सहारा लिया जायेगा और इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी गयी है. अगर बच्ची को कोई लेने नहीं पहुंचा, तो फिर किसी समाजसेवी संस्थान से बात कर उसे वहां रखा जायेगा.
BREAKING NEWS
बेटी होने की ‘ सजा ‘, अस्पताल में छोड़ गयी मां
तसवीर जेपी 27- पीएमसीएच प्रशासन अखबारों के माध्यम से देगा बच्चे की जानकारी – स्वयं सेवी संस्था से भी ली जायेगी मदद संवाददाता, पटनादस साल की एक मासूम को ‘ बेटी ‘ होने की सजा मिली है. मंगलवार को एक अभागी मां मात्र दस दिन की बच्ची को पीएमसीएच के टाटा वार्ड में छोड़ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement