संवाददाता.पटनाराजद के युवा नेता तेजस्वी यादव इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं. तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप की भी उम्र चुनाव लड़ ने की हो चली है. लिहाजा दोनों भाईयों की जोड़ी को युवा आइकान बनाकर राजद चुनाव मैदान में उतार सकता है. तेजस्वी ने बातचीत में खुल कर अपनी दावेदारी जताने से बचते रहे. लेकिन, यह जरूर कहा कि पार्टी का आदेश मिला तो वह चुनाव लड़ने से हिचकेंगे नहीं. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बेटे तेजस्वी ने कहा कि पार्टी के भीतर वह युवाओं की आवाज बनेंगे. उनकी मांग होगी कि पचास प्रतिशत सीटों पर युवाओं को उम्मीदवार बनाया जाये. पिछले दो चुनावों में पार्टी का चुनाव प्रचार में खुल कर हिस्सा लेने वाले तेजस्वी यादव विधान परिषद चुनाव के बाद जिलों का दौरा आरंभ करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में वोट करने वाले पहली बार मतदाता बने युवाओं के बीच वह जायेंगे. उन्हें पार्टी की नीतियों और भाजपा के काले चेहरे से रू-ब-रू करायेंगे. एक गंभीर राजनेता की तरह तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी का जनाधार ग्रामीण इलाकों में अधिक है. वह गांवों का दौरा करेंगे. पंचायत स्तर पर वह युवा मतदाताओं क ेबीच अपनी हाजिरी जगायेंगे और राज्य के हर चौक चौराहे पर सभा करेंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं को यह बतायेंगे कि किस प्रकार नरेंद्र मोदी की सरकार ने उन्हें छला है. रोजी रोजगार का दिलासा देकर अब नौकरियों को खत्म करने की साजिश की जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि राजद के भीतर नीति निर्धारण में भी युवाओं की भूमिका होगी. सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले तेजस्वी राजद को इस क्षेत्र में पहचान दिलायेंगे.
BREAKING NEWS
पार्टी ने आदेश किया तो चुनाव मैदान में उतरने को तैयार :तेजस्वी यादव
संवाददाता.पटनाराजद के युवा नेता तेजस्वी यादव इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं. तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप की भी उम्र चुनाव लड़ ने की हो चली है. लिहाजा दोनों भाईयों की जोड़ी को युवा आइकान बनाकर राजद चुनाव मैदान में उतार सकता है. तेजस्वी ने बातचीत में खुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement